Covid Update In India: संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, फिर से आये मामले सामने

देश में कोरोना महामारी के नये संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहें हैं, वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2338 नये मामले सामने आये हैं, साथ ही 19 लोंगो की मृत्यु भी इसी दौरान कोविड से हो गयी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के 2706 केस सामने आये थे, साथ ही रविवार को 2828 नये केस सामने आये थे।
बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 43158087 केस सामने आ चुके हैं, जहाँ इनमें से 5,24,630 लोगों की मृत्यु भी इसी महामारी के दौरान हो चुकी है।
वहीं अब देश में रिकवर होने वालों की संख्या 4,26,15,574 पर पहुँच चुकी है, जहाँ बीते 24 घंटों में 185 नये केस सामने आये हैं। वहीं केरल में अभी भी कोरोना के मामलों में तेजी बनी हुई है, जहाँ सबसे अधिक मामले यानी 815 दर्ज किये जा चुके हैं, साथ ही देश में रिकवरी रेट 98.74 फीसद पर पहुँच चुका है।