आईपीएल 2024 नज़दीक आ गया है, खिलाड़ियों की ट्रेडिंग हो चुकी, नीलामी हो चुकी, कई बड़े खिलाड़ी इधर से उधर जा चुके हैं, कई टीमों के कप्तान बदले जा चुके हैं, इन सभी ख़बरों के बीच मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़े झटके वाली खबर सामने आ रही है और वो खबर ऐसी है कि न घर का न घाट की कहावत चरितार्थ होती है. आईपीएल में खिलाडियों की मिनी नीलामी से पहले कई खिलाडियों की ट्रेडिंग हुई लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं हार्दिक पांड्या की ट्रेडिंग ने जो गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर मुंबई इंडियंस में लौटे। यहाँ तक तो ठीक था मगर मुंबई इंडियंस ने जब पांच बार के खिताबी कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर मुंबई इंडियंस का कप्तान घोषित किया गया तो बवाल मच गया.
लेकिन अब जो खबर आ रही है वो ये है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वो अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और BCCI उन्हें इसकी इजाज़त नहीं दे सकता कि वो चोट के साथ आईपीएल खेलें क्योंकि कुछ महीनों टी 20 वर्ल्ड कप होने वाला है.अगर ऐसा हो गया तो मुंबई इंडियंस पर एक बड़ा संकट आ सकता है, हार्दिक बाहर हुए तो कप्तानी कौन करेगा। रोहित शर्मा को हटाया जा चूका है इसलिए कप्तान के तौर पर उनकी वापसी तो नामुमकिन सी बात है. तो क्या सूर्य कुमार मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान होंगे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.
कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या के एंकल में जो चोट लगी है वो काफी गंभीर है और समय से फिट होना उनके लिए मुश्किल लग रहा है. दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली टी-20 सीरीज़ के अलावा आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. देखा जाय तो हार्दिक 2-3 महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। मैदान से उनका दूर रहना ही टीम इंडिया के लिए अच्छा है क्योंकि टी 20 विश्व कप के लिए उनकी बहुत ज़रुरत है.