अगर आप भी एक ऐसी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे है जो देखने में भी अच्छी हो और जिसका बजट भी कम हो पर अभी तक आपको ऐसी कोई वॉच मिल नहीं पाई है तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है जी हां हैमर आपके लिए एक नई स्मार्टवॉच लेकर आ गया है। कंपनी ने आज ही इंडिया में अपनी नई स्मार्टवॉच Hammer Fit+ को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच आपको मैटेलिक बॉडी में मिलेगी और सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। साथ ही इसमें आपको कई सारे दमदार फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। ये स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम ही नहीं दिखाएंगी ये आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी । तो चलिए इस नयी स्मार्टवॉच के फीचर्स पर नजर डालते हैं।
कीमत
हैमर फिट+ स्मार्टवॉच आपको 2,399 रुपये में मिल जाएगी। अगर आप इसको खरीदना चाहते है तो आप इससे अमेज़न से या तो हैमर की वेबसाइट से भी खरीद सकते है।
स्पेसिफिकेशन्स
इसमें आपको 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.85 इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है जिसे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट करके आराम से यूज़ कर सकते है , ये आपको आईओएस, एंड्रॉइड डिवाइस के साथ संगत में देखने को मिल जाएगी,और इसमें आपको Google वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिल जायेगा । इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी कर सकते है क्योकि इसमें आपको बिल्ट-इन स्पीकर और एक माइक्रोफोन भी मिलेगा । इसमें आपको कई सारे और फीचर भी देखने को मिल जायेंगे जैसे SpO2, स्लीप ट्रैकर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेसर, ब्लड ऑक्सीजन और मेंशुरेशन साईकिल आदि। इसमें आपको इन-ऐप जीपीएस भी मिलेगा जिससे आप यूजर्स की रियल टाइम में एक्टिविटी को ट्रैक और मॉनिटर कर सकते है।
खासियत
अगर आपकी वाच खो जाये तो उसको ढूंढने के लिए इसमें आपको फाइंड माई वॉच/फ़ोन ऐप भी मिल जाता है। हैमर स्मार्टवॉच में 5 मेन्यू स्टाइल, 4 वॉच फेस, 100+ वॉलपेपर भी हैं। ये सभी वॉचेस IP67 की रेटिंग के साथ आती है, इसका मतलब ये है की ये सभी स्मार्टवॉच वाटर रेसिटेंट है।इन स्मार्टवॉच में अलार्म, कैलकुलेटर, स्टॉपवॉच, एंबिएंट साउंड, डीएनडी, टॉर्च और थिएटर मोड भी है जो इसे और स्मार्टवॉचेस से अलग बनाते है। इसमें आपको कंपन की तीव्रता और म्यूजिक और कैमरे पर इशारा कंट्रोल जैसे फीचर भी देखने को मिल जायेंगे। साथ ही इसमें आपको लॉन्ग लास्टिंग बैटरी भी मिल जाएगी , तो आप एक दिन अपने वाच को चार्ज करके कई घंटो तक चला सकते है।