Site icon Buziness Bytes Hindi

Gujarat Chunavi Dangal: गुजरात मंथन में जुटी आप ने किशोरभाई देसाई को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

Gujarat Chunavi Dangal: गुजरात मे इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने को हैं। जहां सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं वही आम आदमी पार्टी गुजरात के लक्ष्य को भेदने की कवायद में तेजी से लगी हुई है। आप प्रमुख लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और आप के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनसे संपर्क साधते हुए उन्हें आप की नीतियों से अवगग करवाते हुए अपनी पार्टी की और आकर्षित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वही अब आम आदमी पार्टी ने गुजरात के नेता इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव के रूप में नियुक्त किया है।

Read also: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान कांग्रेस का सत्याग्रह ऐलान नौटंकी

इनके अलावा आप ने इंद्रनील राजगुरु को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, ‘आप’ ने गुजरात के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की। किशोरभाई देसाई को राज्य अध्यक्ष (फ्रंटल संगठन) और मनोज सोरथिया को राज्य महासचिव नियुक्त करते हैं। जानकारी के लिए बता दें अरविंद केजरीवाल ने अपने रोड शो के तुरंत बाद इस बात की घोषणा की थी कि वह अब गुजरात मे पार्टी संगठन को पुर्नगठित करेंगे। सूत्रों का कहना है कि आप ने गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया के अलावा सभी पदाधिकारियों को हटा दिया है। 

null

सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों को कई नेताओं ने आप का दामन थाम है। आप संयोजक केजरीवाल ने ऐसा इसलिए किया है ताकि वह उन्हें कोई पद दे सके और अपने संगठन को मजबूत कर सके। क्योंकि आप संयोजक भली भांति जानते हैं कि अगर उन्हें गुजरात मे अपनी धाक जमानी है तो उन्हें अपनी रणनीति में परिवर्तन करना होगा और जनता की पसन्द के मुताबिक नेताओ के नाम घोषित करने होंगे।

Exit mobile version