depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gujarat chunavi dangal: प्रत्याशियों की घोषणाओं में AAP सबसे आगे

गुजरात चुनावGujarat chunavi dangal: प्रत्याशियों की घोषणाओं में AAP सबसे आगे

Date:

Gujarat chunavi dangal: गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी की रफ़्तार सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस से बहुत आगे है, आज उसने यहाँ अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची भी जारी कर दी. चौथी सूची में उसने 12 प्रत्याशाओं के नामों का एलान किया है, इस तरह AAP ने अबतक चार चरणों में 41 उम्मीदवारों की घोषणा की है. उम्मीदवारों की सूची जारी करने के मामले में भाजपा और कांग्रेस अभी काफी पीछे हैं.

अहमदाबाद स्थित कार्यालय से जारी इस चौथी लिस्ट में हिम्मत नगर से निर्मल सिंह परमार, गांधीनगर साउथ से दोलत पटेल, साणंद से कुलदीप वाघेला, अमराईवाड़ी से भरत भाई पटेल, वटवा से विपिन पटेल, केशोद से रामजी भाई चुड़ास्मा, सेहरा से तख्त सिंह सोलंकी, थसरा से नटवर सिंह राठोड़, कलोल से दिनेश बारिया, लिंबायत से पंकज तायडे, गरबदा से शैलेष भाई भाभोर, गंदेवी से पंकज पटेल के नाम शामिल हैं. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों में दूसरी बार किस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी ने इस बार राज्य की सभी विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक AAP की पांचवीं लिस्ट दीवाली के मौके पर जारी हो सकती है.

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल लगातार ज़ोर लगाए हुए हैं और लगभग हर सप्ताह उनके गुजरात दौरे हो रहे हैं , इन दौरों में उनकी घोषणाओं का सिलसिला भी जारी है जो लोगों में बहस का विषय बना हुआ है, उनपर लगातार वोटों को गुमराह करने के भाजपा आरोप लगाती रही है, वहीँ केजरीवाल का निशाना कांग्रेस पार्टी बनी हुई. दरअसल गुजरात में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का विकल्प बनाना चाहते हैं क्योंकि गुजरात में अभीतक भाजपा और कांग्रेस में ही सीधी टक्कर होती रही है, आम आदमी पार्टी के इस बार ज़ोर लगाने से मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावनाएं बन रही हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पप्पू यादव बन गए पप्पू, इंडिया गठबंधन में सीटों का आधिकारिक बंटवारा

बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा...

बिल्डरों की मनमानी पर रेरा ने चलाया बुलडोज़र

अक्सर ये देखा गया है कि डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा...

उम्मीदवारों पर इतना हंगामा है क्यूं बरपा

बाहरी और नए उम्मीदवारों को लेकर पार्टियों में अंदरूनी...

जम्मू श्रीनगर में हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, 10 लोगों की मौत

जम्मू से श्रीनगर जा रही एक कैब रामबन इलाके...