Site icon Buziness Bytes Hindi

Gujarat Chunavi Dangal: मोदी को बुरा कहने वालों को गुजरात ने हमेशा दिया है जवाब, अमित शाह

amit shah

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी मोदी पर कांग्रेस नेताओं के विवादित बोलों को भुनाने की पूरी कोशिश की. प्रधानमंत्री ने खुद इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को घेरा और गुजरात की जनता से अपमान का बदला लेने के लिए ललकारा वहीँ गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में एक रोड शो के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने का गुजरात की जनता ने हमेशा बदला लिया है.

एंटी रेडिकल सेल एक सक्रीय कदम

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जब भी प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे, गुजरात की जनता ने उसका जवाब बैलेट बॉक्स में भरकर दिया है. इस बार भी गुजरात की जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी. एंटी-रेडिकल सेल मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि यह एक सक्रिय कदम है। क्योंकि कट्टरता पर नियंत्रण से दंगे अपने आप नियंत्री हो जायेंगे और आतंकवाद पर भी लगाम लगेगी.

89 सीटों पर चल रहा है मतदान

बता दें कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है, 89 सीटों पर 788 उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी। वहीँ पहले चरण के मतदान के दिन प्रधानमंत्री की कलोल में चुनावी सभा थी जहाँ दुसरे चरण में चुनाव होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने रावण और औकात का मुद्दा उठाकर जहाँ आज वोट डाल रहे वोटरों को यह सन्देश दिया कि वोट डालते समय इस बात का ध्यान रखना कि कांग्रेस पार्टी उनका नाम लेकर गुजरात का अपमान कर रही है.

Exit mobile version