Greenchef Appliances IPO: रसोईघरों में उपयोग होने वाले उपकरणों को बनाने वाली कंपनी ग्रीनशेफ अप्लायंसेज ने 23 जून को खुल रहे उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आईपीओ के लिए प्राइस बैंड मूल्य दायरा 82.87 रुपए प्रति शेयर तय किया है। एंकर निवेशक 22 जून को ग्रीनशेफ अप्लाइयंसेज के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का आईपीओ 23 जून 2023 को खुलकर 27 जून 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशक 22 जून को शेयरों के लिए बोली लगाएंगे। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी के छोटे एवं मझोले कारोबारों के लिए स्थापित मंच एनएसई इमर्ज पर उसके शेयर सूचीबद्ध होंगे।
आईपीओ में कंपनी 61.63 लाख से अधिक नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी। शेयर के लिए तय मूल्य सीमा पर कंपनी को इस आईपीओ से 53.62 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है। आईपीओ से आई धनराशि का उपयोग कंपनी नए प्लांट एवं मशीनरी लगाने के अलावा कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कामकाजी जरूरतों के लिए भी करेगी।
Greenchef Appliances IPO: 23 जून को खुलेगा सब्सक्रिप्शन, प्राइस बैंड 82.87 प्रति शेयर
Date: