शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। लगातार नौंवे दिन आज स्टॉक मार्केट हरे निशान में खुला है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 117 अंक चढ़कर 81,815.23 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह सेंसेक्स 82 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं, एनएसई 28.55 अंकों की तेजी के साथ 25,039.15 अंक पर पहुंच गया है। हालाँकि इसके बाद सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों लाल निशान में चले गए लेकिन कुछ ही देर में बाजार में फिर खरीदारी आ गयी. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 72 और निफ़्टी 18 अंक ऊपर कारोबार करता नज़र आ रहा है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.55-0.55 की बढ़त दर्ज की गई। एलएंडटी, सिप्ला, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और सन फार्मा निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल हैं, जबकि बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेक्टरों में रियल्टी, फार्मा, हेल्थकेयर, मीडिया में 0.5-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
कल सेंसेक्स 612 अंक उछलकर , जबकि निफ्टी 25,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी लौटने, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,944.48 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।