depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Google lens math: Google बना मैथ गुरु, एक क्लिक में हल करेगा त्रिकोणमिति और कैलकुलस के सवाल

टेक्नोलॉजीGoogle lens math: Google बना मैथ गुरु, एक क्लिक में हल करेगा...

Date:

Google lens math: अब Google गणित के कठिन सवालों को आसान करेगा। गूगल से अब गणित भी पढ़ सकेंगे। गूगल गणित के त्रिकोणमिति, कैलकुलस और ज्यामिति के कठिन सवालों को चुटकियों में हल करेगा। आसान भाषा में कहें तो गूगल अब मैथ टीचर बन गया है। जो 24 घंटे गणित की समस्याओं का समाधान करेंगा। Google ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह सर्च रिजल्ट में गणित के सवाल को हल करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके सिखाएगा।

अभी तक गूगल का इस्तेमाल वेब ब्राउजिंग और जानकारी को हासिल करने के लिए किया जाता रहा है। लेकिन अगर अब Google गणित के कठिन सवालों को हल करने में मदद करेगा। अब Google से गणित के त्रिकोणमिति, कैलकुलस और ज्यामिति के सवालों को हल करने में मदद मिलेगी।

गूगल गणित का अध्यापक हो गया

अब गूगल गणित का अध्यापक हो गया है। जो 24 घंटे गणित के प्रश्नों को हल करने में मदद करेगा। Google ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह सर्च रिजल्ट में गणित के सवाल को हल करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके बताएगा। इसके लिए गूगल सर्च बार में सवाल को टाइप करना होगा। गूगल ने कहा कि यदि सवाल टाइप नहीं करना चाहते हैं तो गूगल लेंस से फोटो क्लिक करके उसका हल निकाल सकते हैं। ब्लॉग के अनुसार गूगल का यह फीचर फिलहाल वेब सर्च वर्जन पर है। जल्द ही ये मोबाइल यूजर्स के लिए जारी होगा।

Google अपने AI के माध्यम से छात्रों की सहायता करना चाहता है

बता दें कि गूगल सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) को लगातार अपडेट करने का काम कर रहा है। जिससे यूजर्स को सटीक रिजल्ट दिया जा सके। दिलचस्प है कि Google अपने AI के माध्यम से छात्रों की सहायता करना चाहता है और ज्यामितीय कोण की तस्वीर खींचने के लिए लेंस सपोर्ट देता है। ऐसे में बच्चे अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल पढ़ाई में कर सकेंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली वि0 स0 चुनाव: कांग्रेस ने युवाओं से किया 8,500 रुपये की वित्तीय सहायता का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से...

ट्रम्प बनाम मोदी: दोस्ती एकतरफा है

अमित बिश्नोई 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका...

बेंगलुरु में दबोचा गया डिजिटल अरेस्ट मामलों का मास्टरमाइंड

कोलकाता पुलिस ने देश भर में डिजिटल अरेस्ट मामलों...

उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, फिर तो इंडिया ब्लॉक् को भंग कर देना चाहिए

इंडिया गठबंधन को लेकर आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री...