बिजनेस– वित्तीय संकट कभी बताकर नहीं आता। लेकिन जब वित्तीय संकट आता है तो लोग परेशान हो जाते हैं। कई लोग वित्तीय समस्याओं से उभरने के लिए बैंक से लोन लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप सामान्य लोन की तुलना में बैंक से गोल्ड लोन लेते हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा होगा।
असल में गोल्ड लोन अन्य लोन की तुलना में बेहतर सस्ता और कम ब्याज वाला लोन माना गया है। अगर कोई व्यक्ति बैंक से गोल्ड लोन लेता है तो उस व्यक्ति को बैंक में सोना देना होता है और बैंक आपके सोने पर आपको लोन देती है। इससे एक तो बैंक आपसे अन्य लोन की तुलना में ब्याज कम लेगी और दूसरा आपकी ज्वैलरी बैंक में सुरक्षित रहती है।
अब अगर आप गोल्ड लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे जो गोल्ड लोन पर कम ब्याज लेते हैं।
जानें गोल्ड लोन पर कम ब्याज वाले बैंक-
HDFC बैंक-
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखता है। वहीं अगर कोई व्यक्ति इस बैंक से गोल्ड लोन लेता है तो बैंक व्यक्ति से 7.2०% से 11.35% तक का ब्याज और 1% प्रोग्रेसिव फीस लेती है।
कोटक महिंद्रा-
कोटक महिंद्रा बैंक गोल्ड लोन के लिए बेस्ट बैंक मानी गई है। यह व्यक्ति को 8 से 17% तक की ब्याज दर के साथ गोल्ड लोन मुहैया करवाती है। लोन पर बैंक 2% प्रोग्रेसिव फीस जीएसटी के साथ लेती है।
यूनियन बैंक-
यूनियन बैंक सरकारी बैंक है। अगर कोई व्यक्ति यूनियन बैंक से गोल्ड लोन लेता है तो व्यक्ति को बैंक 8.40 से 9.65% ब्याज के साथ गोल्ड लोन मुहैया करवाती है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-
भारतीय लोगों का सबसे विश्वसनीय बैंक अगर कोई है तो वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है। अगर आप सेंट्रल बैंक से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो यह अपने ग्राहकों को 8.45 से 8.55% ब्याज के साथ गोल्ड लोन देती है। बैंक लोन पर 0.5% का प्रोसेसिंग चार्ज भी लेती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-
अगर आप सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से गोल्ड लोन लेने का मन बना रहे हैं तो यह बैंक आपको कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है। सस्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गोल्ड पर आपको 8.55% का ब्याज देना होगा। वहीं लोन पर जीएसटी के साथ प्रोसेसिंग चार्ज 0.50% है।