depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Today Gold-Silver Price: आज गिरे सोना-चांदी के भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

बिज़नेसToday Gold-Silver Price: आज गिरे सोना-चांदी के भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

Date:

Gold-Silver Price Today: सोने का वायदा भाव अब 58,500 रुपए के करीब हैं। जबकि चांदी का वायदा भाव 72,000 रुपए से नीचे आ गया है। इस सप्ताह लगातार दो दिन तेजी के साथ खुलने वाले सोने—चांदी के वायदा भाव नरम पड़ गया है। दोनों कीमती धातुओं के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब 58,500 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये से नीचे आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में नरमी है।

चांदी की चमक फीकी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 184 रुपए की गिरावट के साथ 71,750 रुपये के भाव पर खुला। ताजा जानकारी के अनुसार यह कॉन्ट्रैक्ट 411 रुपये की गिरावट के साथ 71,523 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,750 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 71,380 रुपए प्रति किलो पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना हुआ सस्ता

सोने वायदा भाव की शुरुआत भी आज नरमी के साथ हुई। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 76 रुपये की गिरावट के साथ 58,550 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 81 रुपए की गिरावट के साथ 58,545 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,556 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,530 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव का स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने वायदा भाव मामूली तेजी के साथ खुले जरूर, लेकिन बाद सुस्त पड गए। Comex पर सोना 1935.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1935.10 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1931.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.37 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महायुति में अविश्वास और नाखुशी का माहौल

तौक़ीर सिद्दीक़ीमहाराष्ट्र चुनाव के तीन महीने हो गए हैं...

शेयर बाजार में गिरावट पर बोल पड़े अखिलेश, लोगों को गुमराह कर रही है सरकार

भारतीय शेयर बाजारों में लगातार गिरावट को लेकर समाजवादी...

भारत में आने को कहीं इसलिए तो बेताब नहीं टेस्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका पर एलन मस्क...