Google AI: गूगल ने अपने एआई टूल बार्ड (Bard) को पेश कर दिया है। अब Google ने डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स जैसे एप्स को एआई से लैस किया है। टेक दिग्गज गूगल ने एंड्रॉयड एप के लिए नया जेनरेटिव AI फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। यह सुविधा गूगल के लेटेस्ट सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस (एसजीई) का हिस्सा है। जिसमें Google ने पोर्टफोलियो में एप्स और सर्विस के लिए जेनरेटिव एआई फीचर्स को इंटीग्रेटेड करना शुरू किया है। बता दें कि Google ने पहले अपने एआई टूल बार्ड (Bard) को पेश किया। Google ने डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स जैसे एप्स को एआई से लैस कर दिया है।
क्या है Google का जेनरेटिव AI?
Google जेनरेटिव AI मूल रूप से सर्च में AI-जनरेटेड कंटेंट क्रिएट करता है। सरल भाषा में कहें तो यह यूजर्स के पूछे प्रश्न के लिए जरूरी डाटा को फिल्टर करता है। इसको क्यूरेट करता है और फिर उसके लिए अच्छी तरह से तैयार किया जवाब या समाधान देता है। इसका लाभ यह है कि यूजर्स को सवाल के जवाब के लिए वेबसाइटों पर नहीं जाना पड़ता। यूजर्स को एक जगह, बेहद कम समय में जवाब मिल जाते हैं।
उदाहरण के लिए यदि किसी स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस का रिव्यू देखना है तो यह काम इसमें कर सकते हैं।
फोन पर Google एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल
मान लीजिए सैमसंग गैलेक्सी एस 23 स्मार्टफोन का रिव्यू देखना है तो गूगल एआई गैलेक्सी S23 का रिव्यू तैयार करने के लिए ऑटोमेटिक रूप से कई वेबसाइटों और रिव्यू से गुजरेगा। यूजर्स के लिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान बनाएगा। यदि इस सुविधा को आजमाना चाहते हैं, तो ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन पर Google एप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करें। Google एप के ऊपरी बाएं कोने पर नया आइकन (सर्च लैब्स) देखें। एक नया पेज – SGE यानी सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस, खुलेगा। इस टॉगल को ऑन करने के बाद सर्च करते समय SGE दिखाई देगा। Google एफ रीफ्रेश होगा और यह फीचर फोन पर एक्टिवेट हो जाएगा।
Google एप में जेनरेटिव AI का उपयोग कैसे करें
इसका उपयोग करने का कोई विशेष तरीका नहीं है। बस Google एप का उपयोग करके कुछ सर्च करना है और यदि Google एप ऐसा कर सकता है, तो यह वेबसाइटों के आधार पर एक परिणाम उत्पन्न करेगा और इसे अन्य रेगुलर सर्च रिजल्ट के साथ दिखाएगा।