भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बनते है गौतम गंभीर ने अपने सहयोगी स्टाफ भी टीम से जुड़ना शुरू कर दिया है। उनकी टीम में KKR टीम का अभिन्न हिस्सा रहे अभिषेक नायर के टीम गंभीर में शामिल होने की संभावना है। केकेआर के काल के दौरान दोनों के बीच मजबूत पेशेवर संबंध रहे हैं, इसके अलावा गंभीर को एक ऐसे सहयोगी की तलाश थी जो पूरी तरह अपने काम में समर्पित रहता हो और अभिषेक नायर में ये विशेषता है.
ऐसा माना जा रहा है अभिषेक नायर सहायक कोच के रूप में नामित किए जा सकते हैं और हेड कोच गंभीर खुद बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा सकते हैं। अभिषेक नायर KKR में बतौर बल्लेबाज़ी कोच काम करते थे. इसके अलावा टी दिलीप जिन्होंने द्रविड़ के अधीन क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में काम किया है, वो अपनी ज़िम्मेदारी निभाते रहेंगे। इसके अलावा लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार गंभीर की टीम में शामिल किये जा सकते हैं.
कहा जा रहा है कि बतौर नए कोच गौतम गंभीर अपने भरोसेमंद लोगों को अपने साथ रखना चाहते हैं. कोच बनने से पहले गौती ने बोर्ड के सामने जो शर्तें रखी उनमें से एक शर्त ये भी थी कि कोचिंग स्टाफ में उनके सहयोगी के रूप में उनकी पसंद के लोग होने चाहिए। मॉडर्न क्रिकेट के ज़माने में अब यही चलन निकला है. विदेशी कोच तो बाकायदा एक टीम के साथ ही काम करते हैं. यही वजह है कि कई देशों में जहाँ बोर्ड का ज़्यादा हस्तक्षेप होता है वहां ये प्रोफेशनल कोच काम नहीं करते।