श्रीलंका में 27 जुलाई से भारत को 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी हैं. दोनों फॉर्मेट की टीमों का एलान हो गया है. नए हेड कोच गौतम गंभीर की ये टीम इंडिया के साथ पहली श्रंखला है लेकिन उनके साथ कोचिंग स्टाफ में दुसरे कौन कौन से लोग होंगे, अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ था लेकिन अब इस पर से पड़ा पर्दा हटने वाला है और पता चलने वाला है कि गौतम गंभीर के साथ बल्लेबाज़ी, फील्डिंग और बोलिंग कोच कौन होगा. टीम इंडिया 22 जुलाई को एक चार्टर्ड हवाई जहाज़ से श्रीलंका के लिए रवाना होगी।
जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर 22 जुलाई को श्रीलंका रवाना से पहले है मुंबई के एक पांच सितारा होटल में पत्रकार वार्ता करेंगे और माना जा रहा है कि इसी मौके पर टीम के बल्लेबाज़ी और बोलिंग कोच का नाम भी सामने आएगा। फील्डिंग कोच के लिए टी दिलीप को पहले ही सेवा विस्तार दिया जा चूका है. गंभीर के साथ इस मीडिया अट्रैक्शन में ODI के कप्तान रोहित शर्मा और टी 20 टीम के नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होंगे।
नए गेंदबाजी कोच की दौड़ में सबसे आगे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मोर्ने मोर्कल बताये जा रहे हैं, कहा जा रहा है इनका नाम फाइनल हो चूका है, वैसे भी मोनी मोर्केल के केकेआर के समय से अच्छे सम्बन्ध हैं. मोर्ने मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में भी गौतम गंभीर के साथ 2 साल काम किया है। वहीँ टीम इंडिया के सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट का नाम आगे चल रहा है, ये दोनों भी केकेआर से ताल्लुक रखते हैं। अभिषेक नायर को गौतम गंभीर का भरोसेमंद माना जाता है।