कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर अपनी शर्तों पर कोच बने हैं, BCCI ने उनकी हर शर्त मान ली है लेकिन जो खबरे अब सामने आ रही हैं उनके हिसाब से ऐसा बिलकुल नहीं है. कहा जा रहा था कि गौतम गंभीर अपने साथ अपने मनपसंद सपोर्टिंग स्टाफ को भी चाहते हैं, उन्होंने कई नाम बोर्ड को सुझाए थे लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि नए कोच को सपोर्टिंग स्टाफ सेलेक्ट करने की छूट नहीं है, ये फैसला बोर्ड ही करेगा कि हेड कोच के साथ किन किन लोगों को लगाया जाय, हालाँकि पुराने हेड कोच रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ को ये छूट मिली हुई थी कि वो अपनी पसंद की कोचिंग टीम बनायें।
सवाल ये है कि गंभीर को बोर्ड ने ये छूट क्यों नहीं दी. दरअसल गंभीर अपने साथ उन लोगों को रखना चाह रहे थे जो केकेआर में उनके साथ काम कर चुके हैं, इनमें अभिषेक नायर, मोरनी मोर्के, विनय कुमार के नाम ख़ास हैं, इसके अलावा गौती फील्डिंग कोच के लिए रेयान टेन डोसचेट को चाहते थे, लेकिन जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने अभिषेक नायर को छोड़कर बाकि सभी नामों को रिजेक्ट कर दिया। अभिषेक नायर को बोर्ड असिस्टेंट कोच के रूप में नए सपोर्ट स्टाफ में जगह दे सकता है. अभिषेक नायर KKR अकाडेमी को देखते हैं, केकेआर में नए टैलेंट को संवारना उन्हीं का काम है और उन्होंने टीम के लिए कई टैलेंट को संवारा भी है.
बोर्ड फील्डिंग कोच के लिए पहली टी दिलीप को एक्सटेंशन दे चूका है, दिलीप राहुल द्रविड़ के साथ काम कर रहे थे. फिलिडिंग कोच पारस महाम्ब्रे का कार्यकाल चूँकि ख़त्म हो चूका है इसलिए टीम को अब नया गेंदबाज़ी कोच चाहिए। गौतम गंभीर की पसंद मोरनी मोर्केल और विनय कुमार चूँकि रिजेक्ट हो चुके हैं तो सवाल ये है कि नया गेंदबाज़ी कोच कौन होगा। टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू हो रहा है, ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि गौतम गंभीर के साथ किन किन लोगों को लगाया जा रहा है, फिलहाल शर्तों वाली जो बात चल रही थी उसपर तो विराम लग चूका है.