केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी ही पार्टी को एक बार आईना दिखाते हुए कहा है कि अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती रही तो हमारा सत्ता में आना कोई मायने नहीं रखता. गडकरी ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए क्योंकि बीजेपी अलग सोच वाली पार्टी है और इसीलिए उस पर बार-बार जनता भरोसा रही है और उसे जीत मिल रही है.
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की गलतियों की वजह से ही जनता ने भाजपा को चुना. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को पता होना चाहिए कि राजनीति सामाजिक और आर्थिक सुधार लाने का एक जरिया है. गडकरी ने ये बातें गोवा के पणजी में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहीं. अपने भाषण में गडकरी ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि हमें समझना होगा कि हम दूसरी पार्टियों से कितने अलग हैं।
अपने सम्बोधन में गडकरी ने महाराष्ट्र की राजनीति का ज़िक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जाति के आधार पर राजनीति करने का चलन है लेकिन मैंने लोगों से कहा है कि मैं जाति की राजनीति नहीं करूंगा क्योंकि मैं जातिवाद में विश्वास नहीं रखता और जो भी जाति की बात करेगा उसे में जोरदार लात मारूंगा। गडकरी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसकी जाति से नहीं उसके संस्कारों से होती है।
गडकरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र के एमएलसी चुनाव में महायुति गठबंधन ने 11 में से 9 सीटें जीती हैं। भाजपा के सभी 5 उम्मीदवार जीत गए हैं वहीं वहीँ सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के दो और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी के दोनों उम्मीदवार चुनाव जीत गए। विधान परिषद चुनाव में महा विकास अघाड़ी सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई। शरद पवार समर्थित उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए। कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसकी वजह से MVA अपना तीसरा उम्मीदवार नहीं जीता पायी।