आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा मैच किंग्स और RCB के बीच खेला जाने वाला है. अब BCCI ने आईपीएल के पूरे कार्यक्रम का एलान एलान कर दिया है जिसके मुताबिक इस बार का फाइनल चेन्नई में 26 मई को खेला जायेगा। बता दें कि BCCI ने इससे पहले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल के पहले चरण के कार्यक्रम का एलान किया था, अब जबकि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम आ चूका है तो आईपीएल का भी पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
इससे पहले BCCI ने फरवरी में सिर्फ 17 दिनों का कार्यक्रम जारी किया था. BCCI ने आज टूर्नामेंट के सभी 74 मैचों का कार्यक्रम रिलीज कर दिया. कार्यक्रम के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला जाएगा. आईपीएल का मौजूदा सीजन 22 मार्च को मौजूदा चैंपियन CSK और RCB की टक्कर के साथ शुरू हुआ था. आज कार्यक्रम के एलान के बाद वो दावे भी ख़त्म हो गए कि चुनाव की वजह से आईपीएल को देश के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. आईपीएल के पहले चरण में 7 अप्रैल तक के मैच थे, अब 8 अप्रैल से 26 मई तक की पूरी डिटेल आ गई है. नए शेड्यूल के मुताबिक 8 अप्रैल को चेन्नई में KKR और CSK में टक्कर होगी. प्रोग्राम के मुताबिक लीग राउंड का डबल हेडर के साथ ख़त्म होगा होगा. 19 मई को होने वाले इस डबल हैडर में पहले SRH और पंजाब किंग्स और फिर गुवाहाटी में RR और KKR के बीच मुकाबला होगा.
आईपीएल का आयोजन इस बार 13 शहरों में किया जा रहा है जिसमें दस शहर तो फ्रैंचाइज़ी टीमों के है वहीँ विशाखापट्टनम, गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मैचों के आयोजन होंगे. नए कार्यक्रम के मुताबिक 21 मई को पहला क्वालिफायर अहमदाबाद में होगा, वहीँ 22 मई को अहमदाबाद में ही एलिमिनेटर राउंड होगा. 24 मई को चेन्नई में दूसरा क्वालिफायर मैच खेला जाएगाऔर 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में फाइनल खेला जाएगा.