depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gaza patti: इस्राइली हमले में हमास के चार कमांडर ढेर, ब्रिगेड कमांडर अल घनडॉर का खात्मा

इंटरनेशनलGaza patti: इस्राइली हमले में हमास के चार कमांडर ढेर, ब्रिगेड कमांडर...

Date:

बीते सात अक्तूबर को हमास के आतंकी हमले के बाद इस्राइली सेना का गाजा में हमला जारी है। इस्राइल डिफेंस फोर्स (IDF) और हमास के जोरदार संघर्ष में हमास के चार कमांडर ढेर हो गए हैं। उत्तरी गाजा ब्रिगेड कमांडर का को भी इजराइल सेना ने खात्म कर दिया है।
पश्चिमी एशिया में हिंसक युद्ध जारी है। हमास आतंकी ठिकानों के निशाना बना रही इस्राइली सेना ने हमास के चार कमांडर ढेर कर दिए हैं। हमास के सैन्य कमांडरों के मारे जाने का दावा रिपोर्ट्स में किया है। जानकारी के अनुसार, इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा ब्रिगेड कमांडर अहमद अल घनडॉर(Ahmad Al Ghandour) को मार गिराया है। हमास कमांडरों के मारे जाने का दावा हमास की ओर से जारी बयान में किया गया।

हमास के बयान में कमांडरों के मारे जाने का दावा

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फलस्तीन और गाजा पट्टी पर दावा करने वाले सशस्त्र बल हमास ने आज कहा कि गाजा पट्टी पर उसके चार मिलिट्री कमांडर ढेर कर दिए गए हैं। इसमें उत्तरी गाजा ब्रिगेड के कमांडर अहमद अल घनडॉर शामिल हैं।’ हमास का बयान युद्धविराम की घोषणा के तीसरे दिन बाद सामने आया है। बता दें कि इस्राइल और हमास के बीच हिंसक संघर्ष के 50वें दिन (24-25 नवंबर) युद्धविराम हुआ था। चार दिनों युद्धविराम में बंधकों को रिहा करने पर सहमति बनी। अब तक हमास ने दो समूहों में 26 इस्राइली बंधकों को वापस किया है। बदले में इस्राइल ने 78 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।

उत्तरी ब्रिगेड के कमांडर की मौत पर चर्चा

गाजा में सैन्य कमांडरों के मारे जाने के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई जानकारी के अनुसार अल क़सम ब्रिगेड ने टेलीग्राम चैनल पर बयान जारी किया है। जिसमें कहा कि “अल घनडॉर (अबू अनस) सैन्य परिषद का सदस्य और उत्तरी ब्रिगेड का कमांडर है। घनडॉर उसकी सैन्य परिषद का सदस्य था। मारे गए तीन कमांडरों में अयमान सियाम का नाम शामिल है। इस्राइली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सियाम ब्रिगेड की रॉकेट-फायरिंग इकाइयों का प्रमुख था।

अमेरिका ने घनडॉर को 2017 में माना था वैश्विक आतंकी

इस्राइली सेना के साथ संघर्ष जारी रखने का संकेत देते हुए अल कसम ने कहा कि हमास कमांडरों के दिखाए रास्ते पर चलता रहेगा। उनका खून मुजाहिदीन के लिए रोशनी और कब्जा करने का इरादा रखने वाले लोगों के लिए आग के समान काम करेगा। घनडॉर को अमेरिका ने 2017 में “विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी” करार दिया था। नकेल कसने के मकसद से उसे आर्थिक प्रतिबंधों वाली ब्लैक लिस्ट में भी डाला गया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने उन्हें हमास की शूरा परिषद का पूर्व सदस्य और उसके राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य बताया।

कई आतंकी घटनाओं में शामिल घनडॉर

खबरों के अनुसार, इस्राइली सेना के साथ जारी इस युद्ध के पहले भी घनडॉर “कई आतंकवादी अभियानों में शामिल रहा है।” केरेम शालोम सीमा पर (Kerem Shalom border crossing) इस्राइली सैन्य चौकी पर 2006 में हमला हुआ था। इसमें भी घनडॉर शामिल था। हमले में दो इस्राइली सैनिक मारे गए थे, जबकि चार घायल हुए थे। इस हमले के बाद इस्राइली सैनिक गिलाद शालित का अपहरण भी चर्चा में रहा था। गिलाद को 2011 में मुक्त किया गया था, जब इस्राइल ने 1,027 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था।

अब तक 13 हजार से अधिक मौतें

बता दें इस्राइल और हमास का हिंसक संघर्ष बीते सात अक्तूबर को शुरू हुआ। लड़ाई में अब तक 13 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। हमास आतंकी हमलों के जवाब में इस्राइली डिफेंस फोर्स गाजा के आतंकी ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है। हमास के कब्जे वाले गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ इस्राइली पक्ष में 1200 लोगों की मौत हुई है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मज़बूत

अमेरिकी मुद्रा में नरमी के बीच शुक्रवार को रुपया...

नाम बदलने का अधिकार मौलिक अधिकार है: इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा...

व्यापार और निवेश क्षेत्र में भारत और अमेरिका ने लांच किया ‘मिशन-500’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

AI में भारत की बढ़ती ज़िम्मेदारी

तौक़ीर सिद्दीकीपेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट ने वैश्विक...