ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर आज यानि 16 अप्रैल से ‘Flipkart Smartphone Carnival’ सेल की शुरुआत की गई है। यह सेल 20 अप्रैल तक चलेगी और इस दौरान यूजर्स कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन को कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। इसमें Apple, रियरलमी, ओपो, शाओमी और पोको जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं। इस सेल में यूजर्स स्मार्टफोन को केवल कम कीमत में ही नहीं बल्कि कई शानदार ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं।
Flipkart Smartphone Carnival: मिलेगा इंस्टैंट डिस्काउंट
Flipkart Smartphone Carnival सेल में यूजर्स अपने पसंदीदा स्मार्टफोन पर इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यूजर्स स्मार्टफोन की खरीददारी पर 1,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इस डिस्काउंट का लाभ केवल आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर प्राप्त होगा।
Read also: वाराणसी: कोरोना काल में बेसहारों का पेट भरने वाले रोटी बैंक के संस्थापक की मौत
बता दें कि सभी स्मार्टफोन पर इंस्टैंट डिस्काउंट की कीमत अलग-अलग है। कुछ स्मार्टफोन पर 500 रुपये, तो कुछ पर 750 रुपये और कई स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मौजूद है।
Flipkart Smartphone Carnival सेल के तहत यूजर्स इंस्टैंट डिस्काउंट के अलावा कई अन्य ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स चाहें तो स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाली कीमत आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल नंबर पर निर्भर होगी।