आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर के पास भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह भीषण हादसे में एक परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। जहां मार्ग पर खड़े लोगों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। हादसे में एक परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक इस हादसे में सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
शादी से वापस लौट रहा था परिवार
गोरखपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया। मरने वाले सभी राजस्थान के रहने वाले है। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टॉयलेट करने के लिए उतरे थे। तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल अन्य सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।