होली के दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब भस्म आरती के दौरान आग भड़क उठी और उसमें पुजारी समेत कई सेवक और पण्डे झुलस गए. इन सभी को इंदौर इस्लाज के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक सुबह बहस आरती के दौरान मंदिर में भारी संख्या में लोग मौजूद थे, भीड़ में लोग अबीर और गुलाल उड़ाने लगे तभी अचानक आग भड़क गयी और और ये हादसा हो गया. उड़ते हुए गुलाल ने आग को फैलने में मदद की जिसकी चपेट में मुख्य पुजारी और 13 पण्डों के बुरी तरह झुलस जाने की खबर है. मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक कमेटी इसकी जांच करेगी। 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक़ आरती के दौरान जब लगों ने रंग उड़ाना शुरू किया तो दीपक पर गुलाल गिर गया जिससे आग भड़की और ये बड़े तेज़ी से फ़ैल गयी। बताया जा रहा है कि गर्भ गृह की चांदी की दीवार को गुलाल के रंगों से बचाने के लिए उन्हें फ्लैक्स से ढका गया था जिसकी वजह से भी आग तेज़ी से फैली। आग भड़कने में केमिकल वाले रंग भी बड़ी वजह रहे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.