depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जर्मनी को हराने वाला जापान कोस्टा रिका से हारा

फ़ीफा विश्व कप 2022जर्मनी को हराने वाला जापान कोस्टा रिका से हारा

Date:

सऊदी अरब की तरह अपने पहले मैच में जर्मनी को हराकर उलटफेर करने वाली जापान की टीम को भी अपने दूसरे मैच में सऊदी अरब की तरह हार का मुंह देखना पड़ा. सऊदी अरब की तरह जापान ने भी अपने फैंस की उम्मीदों को झटका दिया। उसे आज के दूसरे मैच में कोस्टा रिका के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. ग्रुप ई के इस मुकाबले को जीतकर कोस्टा रिका ने अगले दौर की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. इस ग्रुप में तीन टीमों के तीन अंक हैं हैं.

कीशर फुलर के जीवन का तीसरा गोल

अपने पहले ही मैच में स्पेन के हाथों सात गोलों से मार खाने वाली कोस्टा रिका को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और उसे खेल के 81वे मिनट में सफलता मिल गयी, कीशर फुलर, जो पहली बार विश्व कप में खेल रहे हैं अपने करियर में तीसरा गोल करने में कामयाब रहे. कतर के अल रय्यान शहर के अहमद बिन अली स्टेडियम में जर्मनी को हारने वाली जापान की टीम के पास आज प्री-क्वार्टर फाइनल में जाने का मौका था, जर्मनी को हराने के बाद उनसे कोस्टा रिका के खिलाफ जीत की उम्मीदें लगाई जा रही थीं. लेकिन बाज़ी कोस्टा रिका ने मारी।

जापानी डिफेंडर की गलती भारी पड़ी

81वें मिनट में जापानी खिलाड़ी की गलती का कोस्टा रिका ने भरपूर फायदा उठाया, राइट बैक फुलर ने बॉक्स के पास से 34 किलोमीटर की रफ़्तार से लेफ्ट फुटर शॉट जड़ा, जापानी गोलकीपर ने पूरी तरह स्ट्रेच किया, उँगलियों ने गेंद को छुआ भी लेकिन उससे छूते हुए गेंद गोल पोस्ट में समा गयी. फुलर ने 2019 में कोस्टा रिका के लिए डेब्यू किया था, उन्होंने देश के लिए 3 साल में अबतक कुल 3 गोल किए हैं, लेकिन तीसरा गोल उनके और टीम के लिए सबसे अहम साबित हुआ है जिसने कोस्टा रिका को विश्व कप में जीत दिलाई है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा बागी को मैदान में उतारा

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी...

फिर राजनीति करेंगे एक्टर गोविंदा, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल

2004 में राजनीती में कदम रखने वाले बॉलीवुड एक्टर...

सपा ने मेरठ, गौतमबुद्धनगर से बदला उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी में घोषित उम्मीदवारों को बदलने का सिलसिला...

क्या वाकई मुरादाबाद से अखिलेश ने प्रत्याशी बदला?

क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और...