कल देर रात खेला गया फीफा विश्व कप 2022 का दूसरा क्वार्टर फाइनल भी फैसले के लिए पेनाल्टी शूट आउट तक पहुंचा जहाँ अर्जेंटीना ने नीदरलैंड 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में हराया जहाँ उसका मुकाबला ब्राज़ील को पेनल्टी शूट आउट में हराने वाली क्रोशिया की टीम से होगा। दोनों टीमों ने नियमित समय में 2 -2 का स्कोर किया, जबकि अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हुआ.
बेघोर्स्ट के दोनों गोलों ने मुकाबला रोमांचक किया
अर्जेंटीना ने मैच के 35वें मिनट में नीदरलैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली थी. अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल नेहुएल मोलिना ने दागा. हाफ-टाइम तक अर्जेंटीना 1-0 से आगे थी. 73वें मिनट में लियोनल मेसी ने पेनल्टी पर गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. 83वें मिनट में नीदरलैंड की तरफ से सब्सीट्यूट खिलाड़ी बाउट बेघोर्स्ट ने गोल कर लीड को कम किया और इसके बाद इंजरी टाइम के आखिरी मिनट में बेघोर्स्ट ने दूसरा गोल दाग़ नीदरलैंड के स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया और यह मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा दिया। 30 मिनट के अतिरिक्त समय में दोनों टीमों ने गोल करने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही.
मेसी ने दागा दसवां गोल
पेनल्टी शूटआउट में यह मुकाबला अर्जेंटीना ने 4-3 से अपने नाम किया. टीम की तरफ से लियोनल मेसी, लियनार्डो पेरेडेज, गोंजालो मोंटियाल और लौटारो मार्टिनेज क्रोशियाई गोल को भेदा. वहीं नीदरलैंड की तरफ से टिउन कूपमिएनर्स, बाउट बेघोर्स्ट और ल्यूक डी जॉन्ग गोल करने में कामयाब रहे. मेसी का फीफा विश्व कप में यह 10वां गोल था, उन्होंने इस मामले में अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी गैब्रियल बाटिस्टुटा की बराबरी कर ली है. मेसी ने इस विश्व कप में सउदी अरब, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक गोल दागा था. अर्जेंटीना के लिए उनके 170 मैचों में अब कुल 95 गोल भी हो गए हैं, शतक लगाने के लिए उन्हें अब पांच गोल और चाहिए, देखना है कि यह कीर्तिमान वो इस विश्व कप में बनाते हैं या इंतज़ार और लम्बा होगा।