Flipkart Big Billion sale 2023: Flipkart ने त्योहारी सीजन की तैयारी कर ली है। Flipkart ने अपने बयान में कहा है कि direct और indirect दोनों तरह के रोजगार में करीब 1 लाख लोगों को पूरे देश में त्यौहारी सीजन में रोजगार दिया जाएगा। इसमें लोकल किराना डिलिवरी पार्टनर और महिलाएं भी शामिल होंगी।
घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट Flipkart ने आज सोमवार को कहा कि उसने त्योहारी सीजन से पहले एक लाख से अधिक लोगों को अस्थायी रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। Flipkart कंपनी ने कहा कि मांग को पूरा करने के लिए उसकी सप्लाई चेन में ये अस्थायी भर्तियां की जाएंगी।
Flipkart देगी लोकल किराना डिलिवरी पार्टनर और महिलाओं को नौकरी
Flipkart ने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष direct and indirect, दोनों तरह के रोजगार में लोकल किराना डिलिवरी पार्टनर और महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इनमें विकलांगों को भी रोजगार दिया जाएगा। Flipkart को त्योहारी सीजन से पहले अपनी सप्लाई चेन में एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर देगी। The Big Billion Days जल्द आने वाला है। Flipkart ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमंत बद्री ने बताया कि ‘द बिग बिलियन डेज (TBBD) की बिक्री काफी पहले शुरु हो जाती है। इसका भारत के इनोवेशन और इकोसिस्टम पर बहुत बड़ा असर पड़ता है। इससे लाखों नए ग्राहकों को ई-कॉमर्स की अच्छाई का अनुभव करने का अवसर भी मिलता है।
Flipkart बिक्री के दौरान टॉप ब्रांड के उत्पादों पर छूट देगी।
TBBD, Flipkart के लिए अहम
बद्री ने कहा कि TBBD के दौरान जटिलता और पैमाने के लिए हमें स्टोरेज, कैपासिटी, सॉर्टिंग, प्लेसमेंट, मानव संसाधन (human resources), पैकेजिंग, डिलिवरी और ट्रेनिंग में पूरे सप्लाई चेन को बढ़ाने की जरूरत होती है। यह पैमाना हमेशा बेहद अहम होता है।
उनके अनुसार इस साल कंपनी की योजना अपने किराना डिलीवरी कार्यक्रम के जरिए 40 प्रतिशत से अधिक शिपमेंट डिलीवर करने की है। कंपनी ने कहा कि इस साल Flipkart ने यूपी, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, बिहार, राजस्थान और तेलंगाना सहित कई राज्यों में 19 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह जोड़ी है।