depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

WTC final: मज़बूत पोजीशन में न्यूजीलैंड, स्कोर 101/2

फीचर्डWTC final: मज़बूत पोजीशन में न्यूजीलैंड, स्कोर 101/2

Date:


WTC final: मज़बूत पोजीशन में न्यूजीलैंड, स्कोर 101/2

भारत की टीम 217 रनों पर आउट, जेमिसन ने लगाया पंजा

साउथैम्प्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जा रहा है। रविवार को खेल का तीसरा दिन था। भारत की पहली पारी जहां 217 रन पर सिमट गई वहीं जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय केन विलियमसन 12 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, रॉस टेलर का खाता खुलना अभी बाकी है। बता दें कि बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था जबकि दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण 64.4 ओवर ही फेंके जा सके थे। तीसरे दिन भी रोशनी ठीक ना होने की वजह से खेल को जल्द खत्म कर दिया गया।

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के तौर पर लगा। शानदार फॉर्म में चले रहे कॉन्वे ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 153 गेंदों में 6 चौकों की बदौलत 54 रन बनाए। कॉन्वे के टेस्ट करियर का यह दूसरा पचासा है। कॉन्वे को तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 49वें ओवर में अपना शिकार बनाया। उन्होंने उठाकर खेलने का प्रयास किया लेकिन मिड ऑन पर मोहम्मद शमी ने कैच पकड़ लिया। उनका विकेट 101 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए केन विलियमसन के साथ 31 रन जोड़े। बता दें कि कॉन्वे ने कुछ हफ्ते पहले क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू किया है।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में सधा हुआ आगाज किया और काफी देकर भारतीय टीम को खुश होने का अवसर नहीं दिया। लेकिन तीसरे सत्र में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिला दी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को 35वें ओवर में पवेलियन भेजा। लाथम ड्राइव मारना चाहते थे, लेकिन शॉर्ट कवर पर मौजूद कप्तान विराट कोहली ने कैच लपक लिया। लाथम ने कॉन्वे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।

दूसरे सत्र में भारत को ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत की। न्यूजीलैंड की ओर से पारी का आगाज कनरे टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे आए। दोनों ने डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और दूसरा सत्र खत्म होने तक अपनी टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। टीम ब्रेक के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 36/0 था जबकि लाथम 17 और कॉनवे 18 रन पर खेल रहे थे।

भारत की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा रहे। सातें नंबर पर उतरे जडेजा ने 53 गेंदों में 15 रन का योगादन दिया। उन्होंने 2 चौके जमाए। जडेजा को ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर वॉटलिंग के हाथों कैच कराया। इसी के साथ भारत की पहली पार 217 रन बनाकर ढेर हो गई। वहीं, मोहम्मद शमी नाबाद पेविलनय लौटे। उन्होंने एक गेंद खेलकर एक चौका जड़ा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उतार चढ़ाव से हुई शेयर बाजार की शुरुआत

बुधवार को 900 से ज़्यादा अंकों की भारी गिरावट...

भारत की आर्थिक वृद्धि की तुलना चीन से नहीं की जा सकती: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि...

सात चरणों में चुनाव, 19 अप्रैल को पहला दौर, काउंटिंग 4 जून को

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पिछली बार की...

लम्बे चुनावी शेड्यूल पर मायावती ने उठाया सवाल

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लम्बे चुनावी...