depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

WPL: यूपी को मिली जबड़े से खींच लेने वाली जीत

फीचर्डWPL: यूपी को मिली जबड़े से खींच लेने वाली जीत

Date:

यही तो टी ट्वेंटी के खेल का रोमांच है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि गेंदबाज़ी टीम से एक गेंदबाज़ आधी टीम को पवेलियन लौटा दे लेकिन विपक्षी टीम जीत दर्ज कर ले? जी बिलकुल वैसा ही हुआ और इसे संभव किया हैरिस और उनकी जोड़ीदार एकलस्टन ने। एक हारा हुआ मैच और उसे इन दोनों की जोड़ी ने गुजरात के जबड़े से छीन लिया। गुजरात, यूपी की आधी पारी तक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रही थी लेकिन अचानक ही हैरिस ने मुक़ाबले को पलट दिया। जी हाँ यह कारनामा हुआ कल WPL के दुसरे में जहाँ यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स को टूर्नामेंट में दूसरा झटका दिया।

रोमांचक मुकाबले से मायूस दर्शक हुए खुश

विमेंस प्रीमियर लीग का यह तीसरा मुक़ाबला था और पहला रोमांचक मुक़ाबला भी। क्योंकि इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले एकतरफा रहे. यह एक ऐसा मुक़ाबला रहा जिसका पासा मैच के हर चरण में पलटता रहा। पहले दो एकतरफा मुकाबलों ने जहाँ क्रिकेट फैंस को मायूस किया वहीँ इस रोमांचक मैच ने उम्मीद जगाई है कि आगे भी हमें ऐसे ही करीबी और रोमांचक देखने को मिल सकते हैं।

किम गार्थ के पंजे पर फिर पानी

मैच की बात करें तो गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 169 रन स्कोर किये, टीम के लिए हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। ऐश्ली गार्डनर ने 25, एस मेघना ने 24 और दयालन हेमलता ने 21 रनों का योगदान दिया। यूपी के लिए सोफ़ी एकलस्टन और दीप्ति शर्मा ने दो दो विकेट चटकाए। 170 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 105 रनों पर 7 विकेट गँवा चुकी थी. उसे जीत के लिए 4.2 ओवरों में 65 रनों की ज़रूरत थी लेकिन ये असंभव कारनामा ग्रेस हैरिस और सोफ़ी एकलस्टन की जोड़ी ने कर दिखाया। विशेषकर ग्रेस हैरिस कि 26 गेंदों में 59 रनों की पारी लाजवाब रही वहीँ सोफ़ी एकलस्टन ने 12 गेंदों में 22 रन बनाकर उनका उम्दा साथ दिया। इससे पहले किरण नवगिरे ने भी 53 रनों की एक ठोस पारी खेली थी. इन सबके बीच गुजरात जायंट्स की किम गार्थ की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर गया. किम गार्थ ने पांच विकेट निकालकर मैच गुजरात जायंट्स की झोली में डाल दिया था लेकिन ग्रेस हैरिस और सोफ़ी एकलस्टन ने उनके पंजे की चमक को पूरी तरह फीका कर दिया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...

क्या वाकई मुरादाबाद से अखिलेश ने प्रत्याशी बदला?

क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और...

453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ स्वागत

लगभग डेढ़ साल पहले भयानक सड़क हादसे में दूसरी...

दिलीप घोष ने पूछा ममता के पिता का पता, कांग्रेस को घेरते घेरते गिर गयी भाजपा

मंडी का भाव पूछकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा...