ICC महिला टी 20 विश्व कप में भारत का अजेय अभियान जारी है. पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद अब वेस्टइंडीज को भी 6 विकेट से पस्त करके बहुमूल्य 2 अंक हासिल किये। अंक तालिका में अब इंग्लैंड की तरह उसके भी चार पॉइंट हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच की हीरो ऋचा घोष ने आज वहीँ से शुरुआत की जहाँ से पाकिस्तान के खिलाफ छोड़ा था. ऋचा ने आज फिर टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेली और शानदार नाबाद 44 रन बनाये।
ऋचा घोष बनीं टीम इंडिया का नया सितारा
119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट 32 पर गिरा। आज शेफाली के साथ स्मृति मंधाना ने पारी शुरू की, हालाँकि मंधाना सिर्फ 10 रन ही बना सकीं। पिछले मैच में अविजित अर्धशतक जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज़ आज सिर्फ एक रन ही बना सकीं। शेफाली वर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज़ में 23 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के बीच शानदार साझेदारी हुई लेकिन जब टीम को सिर्फ जीत के लिए चार रनों की ज़रूर रह गयी थी, कप्तान कौर 33 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हो गयी. इसके बाद घोष ने विजयी चौका लगाकर टीम को सेमी फाइनल की दौड़ में और मज़बूत कर दिया.
टेलर 42 ने बनाये 42 रन
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 118 रन बना स्की. उनका पहला विकेट 4 रन पर गिर गया. कप्तान हेली मैथ्यूज़ सिर्फ दो रन बनाकर पूजा वस्त्रकार का शिकार बनीं। इसके बाद स्टेफ़ानी टेलर और शमैन कैंपबेल के बीच 73 रनों की उम्दा साझेदारी हुई. ऐसा लग रहा था कि भारत को एकबार फिर बड़े स्कोर का पीछा करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद दोनों सेट बैट्समैन को दीप्ति शर्मा ने आगे पीछे आउट कर वेस्टइंडीज की टीम को बहुत बड़ा झटका दिया। टेलर 42 और कैम्पबेल 30 रन बनाकर आउट हो गयी. वेस्टइंडीज को चौथा झटका भी एक रन बाद ही लगा. शिनेल हेनरी सिर्फ 2 रन बनाकर रन आउट हो गयीं।
दीप्ति शर्मा गेंदबाज़ी में चमकीं
इसके बाद शडीन नेशन और शबीका गजनबी के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई. 114 पर गजनबी को रेणुका सिंह बोल्ड कर दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा को अपना तीसरा विकेट एफी फ्लेचर को बोल्ड कर हासिल किया। दीप्ति शर्मा भारत की सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहीं। उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। रेणुका सिंह और वस्त्रकार ने एक एक विकेट हासिल किया। भारत को अब अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 18 फरवरी को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेलना है. इस मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गयी है.