नई दिल्ली। आज मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए शुरुआत में मंगलकारी साबित हुआ है। कारोबार सत्र के शुरूआती दौर में आज सेंसेक्स में 260 से अधिक अंकों की बढ़त दिख रही है। इस दौरान Nifty 17,000 लेवल को पार कर गया। शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और L&T में एक-एक प्रतिशत की बढ़त दिखी।
हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 193.43 अंकों की बढ़त के साथ 57,822.38 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। दूसरी ओर Nifty में 17,040.50 अंकों की बढ़त है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 268 से अधिक अंकों की बढ़त दिखी। वहीं इस दौरान निफ्टी 17,000 के लेवल को पार करने में सफल रहा। शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलएंडटी में बढ़त दिखी। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार को मजबूती हासिल हुई है।