depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Today Share Market Open: बढ़त के साथ पहले दिन की शुरूआत, Sensex में 150 अंक की तेजी

फीचर्डToday Share Market Open: बढ़त के साथ पहले दिन की शुरूआत, Sensex...

Date:

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स में लगभग 150 अंकों की बढ़त दिखी जबकि निफ्टी 17600 के लेवल को पार कर गया। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली दिख रही है।

फिलहाल सेंसेक्स 43.03 (0.07%) अंकों की बढ़त के साथ 59,876.00 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 27.40 (0.16%) अंकों की मजबूती के साथ 17,626.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण गुरुवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 144 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 17,600 के करीब पहुंच गया था।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 143.66 अंक यानी 0.24 फीसदी मजबूत होकर 59,832.97 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 59,950.06 तक गया और नीचे में 59,520.12 तक आया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 42.10 अंक यानी 0.24 फीसदी चढ़ा था। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,599.15 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,638.70 तक गया और नीचे में 17,502.85 तक आया था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

central bank digital currency: RBI की CBDC प्रोजेक्ट में शामिल होंगे ये शहर और बैंक

central bank digital currency केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक...

Mouni Roy ने इंटरनेट पर बरपाया कहर, देखें किलर लुक!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Mouni Roy अपने हॉट फिगर और किलर...

Amazon ने भारत में लॉन्च किया अपना Echo Pop स्मार्ट स्पीकर

Amazon ने अपना Echo Pop स्मार्ट स्पीकर भारत में...