भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन ODI मैचों की श्रंखला कल यानि 17 मार्च से मुंबई में शुरू हो रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा जमाने के बाद जहाँ भारतीय टीम की नज़रें अब ODI श्रंखला भी कब्ज़ाने में होंगी वहीँ ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज़ जीतकर टेस्ट श्रंखला हारने का गम भी हल्का करना चाहेगी। दोनों ही टीमें अपने कुछ अच्छे खिलाडियों के बिना मैदान में उतरेंगी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बाहर हो चुके हैं, हेज़लवुड भी बाहर हैं, मैक्सवेल भी चोट से उबरकर अब मैदान पर उतरने वाले हैं, वहीँ टीम इंडिया को ताज़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. बुमराह और पंत पहले से ही बाहर हैं.
के एल राहुल की वापसी पर सवाल
अभी सवाल यही है कि असफलता के दौर से गुज़र रहे के एल राहुल की वापसी होगी या फिर ईशान किशन को मौका मिलेगा। ईशान और राहुल की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि सलामी जोड़ी के रूप में शुभमण गिल रोहित के साथ फिट हो गए हैं , हालाँकि पहले मैच में रोहित नहीं खेल रहे हैं और हार्दिक कप्तानी कर रहे हैं, तो हार्दिक किसके साथ जायेंगे, राहुल या ईशान। क्योंकि दोनों ही कप्तानों की सोच अलग है. राहुल अगर खेलते हैं तो शायद उन्हें कीपिंग की भी ज़िम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
क्या सूर्य कुमार मौका भुना पाएंगे
दूसरा सवाल श्रेयस अय्यर के विकल्प को लेकर है, उसके लिए फिलहाल तो सूर्यकुमार ही फिट नज़र आ रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने एकदिवसीय में नंबर चार की जगह काफी अच्छे से पकड़ी हुई है और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है, श्रेयस ने पिछली 20 एकदिवसीय पारियों में दो शतकों और पांच अर्धशतकों की मदद से 805 रन बनाए हैं, उनका 47.35 की औसत है जिसे काफी अच्छा माना जायेगा, वहीँ टी 20 की बनिस्बत ODI में सूर्यकुमार अबतक अपनी चमक नहीं बिखेर पाए हैं. ODI की 18 पारियों में सूर्यकुमार का औसत सिर्फ़ 28.86 है और मात्र दो अर्धशतक उनके नाम हैं, न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ODI सीरीज़ में सूर्या ने दो मैच खले थे और 45 रन स्कोर किये थे. ऐसे में भारत के मिस्टर 360 डिग्री के पास आने वाले विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने का एक बेहतरीन मौका है. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी का वो फायदा उठा सकते हैं.