आईपीएल 2023 सीजन के लिए CSK ने या फिर कहिये कप्तान धोनी ने एक खिलाडी पर दांव लगाया था और उसपर 16 करोड़ से ज़्यादा की रकम उड़ा दी थी लेकिन अब जो खबर आ रही है वो चेन्नई सुपर किंग और धोनी के लिए शॉकिंग कही जा रही है. धोनी के इस पसंदीदा खिलाड़ी ने CSK को एक बयान जारी कर बड़ा झटका दिया है. इस खिलाडी ने कहा है कि वो आईपीएल को बीच में छोड़ देगा और आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारी करेगा। यह खिलाडी और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं जो आयरलैंड से मैच के लिए आईपीएल को बीच में छोड़ने की बात कह रहे हैं.
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट की करेंगे तैयारी
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को जून में एक टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद एशेज सीरीज़ भी खेलनी है जिसकी स्टोक को तैयारी करनी है इसलिए IPL के आखिरी दिनों में वो CSK के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बता दें कि किसी भी फ्रैंचाइज़ी के लिए उसके मुख्य खिलाडी का प्लेऑफ मुकाबलों के लिए होना बहुत ज़रूरी होता है, इसलिए फ्रैंचाइज़ी खिलाडियों पर करोड़ों खर्च करती हैं. यह फ्रैंचाइज़ी उन खिलाडियों पर बोली नहीं लगाती जो उन्हें आधे अधूरे उपलब्ध होते हैं इसलिए कई बार कुछ अच्छे खिलाडी भी अनसोल्ड रह जाते हैं. स्टोक्स की अपनी टीम के लिए प्रतिबद्धता अच्छी बात है लेकिन पैसा देने वाली फ्रैंचाइज़ी के लिए तो यह एक धोखा ही कहा जायेगा।
CSK के लिए होगा बड़ा झटका
बता दें कि 31 मार्च से शुरू हो रहा IPL का 16वां सीजन 28 मई तक चलेगा। न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे स्टोक्स ने कहा कि वह ये बताना चाहते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ मैच के लिए खुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहेंगे. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स में 1 जून से चार दिन का टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसके बाद 16 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज शुरू होगी. ऐसे में CSK अगर प्लेऑफ या फाइनल तक पहुंचती है तो स्टोक्स उपलब्ध नहीं होंगे जोकि फ्रैंचाइज़ी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.