चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से ठीक पहले सीएसके में एक तूफानी गेंदबाज की एंट्री हो गई है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज मुकेश चौधरी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित हैं। उनकी जगह राजस्थान के आकाश सिंह को सीएसके ने शामिल किया है। आकाश राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। खबर है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चोटिल हैं और आज खेले जाने वाले पहले मैच में उनका खेलना मुश्किल है. अपने पहले ही मैच में दो बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से सीएसके को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि मुकेश चौधरी पिछले सीजन की खोज थे। उन्होंने 13 मैचों में 9.31 की इकॉनमी से 16 विकेट लिए। इनमें से उन्होंने 11 विकेट पावरप्ले में लिए। मुकेश की जगह सीएसके ने उनकी तरह कहर बरपाने वाले गेंदबाज को शामिल किया है।
धोनी के घुटने में चोट
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाएं घुटने की चोट ने उनके गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खेलने पर संदेह जताया है। हालांकि टीम के सीईओ ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है। चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने में चोट लगने के कारण गुरुवार को धोनी ने सीएसके के नेट्स के दौरान बल्लेबाजी नहीं की। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है तो कप्तान 100 फीसदी खेल रहा है।’ मुझे किसी अन्य घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।” अगर धोनी नहीं खेलते हैं तो सीएसके विकेटकीपिंग के लिए डेवोन कॉनवे या अंबाती रायडू में से किसी एक को कह सकती है, क्योंकि उनके पास यही बेहतर विकल्प है।
भिड़ने को तैयार दो बड़ी टीमें
करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम आज शाम यहां चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी तो अपनी पिछली सफलता को जारी रखने की कोशिश करेगी. शुभमन गिल अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे टीम को हराने में सफल रहे और राशिद खान की निरंतरता में कोई कमी नहीं आई है। पंड्या ने खुद अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और पिछले आईपीएल में चोट से वापसी के बाद गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करते रहे हैं। टीम को इस मैच में अनुभवी डेविड मिलर की कमी खलेगी, लेकिन राहुल तेवतिया ने पिछले कुछ समय से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन भी टीम में हैं। वहीं, चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था और टीम पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर थी। धोनी 42 साल के हो गए हैं लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है।