depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Visakhapatnam में भारत की 10 विकेट से शर्मनाक शिकस्त

फीचर्डVisakhapatnam में भारत की 10 विकेट से शर्मनाक शिकस्त

Date:

विशाखापट्टनम में आज खेला गया दूसरा एकदिवसीय मैच मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान भारत को बिलकुल एकतरफा तौर पर 10 विकेट से हरा दिया। शर्मनाक बात तो ये रही कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को सिर्फ 11 ओवरों में ही जीत लिया यानि गेंद बचने के हिसाब से भारत की ये सबसे बड़ी हार है. जिस पिच पर पूरी टीम इंडिया सिर्फ 26 ओवरों में 117 रनों पर ढेर हो गयी उसी पिच पर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाज़ों की ज़बरदस्त धुनाई की और मात्र 11 ओवरों में मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रंखला 1-1 से बराबर हो गयी है. तीसरा और अंतिम मैच चेन्नई 22 मार्च को खेला जायेगा।

भारत की धरती पर सबसे निचला स्कोर

यह भारत का एकदिवसीय मैचों में अपनी धरती पर सबसे निचला स्कोर है. वहीँ ऑस्ट्रेलिया की भारत को दो बार एकदिवसीय मैचों 10 विकेट से हराने वाली पहली टीम बनी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच पर किस बुरी तरह से शिकंजा कसा इसका अंदाज़ा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 37 ओवरों में ही मैच ख़त्म हो गया. मिचेल मार्श ने जहाँ 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली वहीँ ट्रेविस हेड ने भी 30 गेंदों में 51 रन बनाये जिसमें 10 चौके शामिल रहे.

सूर्यकुमार यादव फिर नाकाम

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाज़ी का फैसला किया। स्टीव स्मिथ का ये फैसला रंग लाया और पहले ही ओवर में गिल को शून्य पर आउट कर स्टार्क ने विकटें लेने की शुरुआत की. पांचवें ओवर में स्टार्क ने कप्तान रोहित को भी 13 रनों पर स्मिथ के हाथों कैच करा दिया। भारत के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अपना लगातार दूसरा गोल्डन डक हासिल किया। SKY का ODI में नाकामी का सफर अभी पता नहीं कितना लम्बा चलने वाला है. स्टार्क ने अपना लगातार चौथा विकेट पिछले मैच में काफी समय बाद रन बनाने वाले के एल राहुल को सिर्फ 9 रनों पर चलता कर हासिल किया।

आँखे जमाकर आउट हुए कोहली

हार्दिक पंड्या भी सिर्फ एक रन बनाकर शॉन ऐबट का शिकार बने, अपनी आँखें जमा चुके विराट कोहली को नए गेंदबाज़ नेथन एलिस ने पगबाधा किया। विराट ने सबसे बड़ी 31 रनों की पारी खेली। नेथन एलिस ने इसके बाद जडेजा को 16 रनों पर आउट कर टीम इंडिया को सातवां झटका दिया। इसके बाद शॉन ऐबट ने लगातार दो गेंदों पर कुलदीप और मोहम्मद शामी को आउट कर भारत का 9 विकेट पर 103 कर दिया। अक्षर पटेल ने स्टार्क की दो लगातार गेंदों पर छक्के लगाए मगर उसी ओवर में सिराज को स्टार्क ने बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

घोषणापत्र: भाजपा बनाम कांग्रेस

अमित बिश्नोईमौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के...

बड़ी गिरावट के साथ खुला शेयर बाज़ार

अंदेशों के मुताबिक 15 अप्रैल की सुबह घरेलू सूचकांक...

शार्ट पोजीशन की कवरिंग से तेज़ी में बंद हुआ बाजार

बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती गिरावट को...

हेटमायर की हिटिंग ने पार लगाई RR की नय्या

आईपीएल 2024 में राजस्थान का रॉयल परफॉरमेंस जारी है,...