एफआईएच विश्व कप में भारत का आखरी मैच वेल्स है. ग्रुप में टॉप पोजीशन हासिल करने के लिए यह मैच काफी अहम् है लेकिन इससे पहले भारतीय हॉकी टीम के खेमे से एक बुरी खबर यह आ रही है कि उसके अटैकिंग मिडफील्डर हार्दिक सिंह जिन्होंने पिछले दो मैचों में गज़ब का प्रदर्शन किया है घायल हो जाने की वजह से मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. हार्दिक को यह चोट राउरकेला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में लगी थी जो गोलरहित बराबर रहा था.
अभी नहीं की गयी है विकल्प की मांग
पहले यह खबर आयी थी कि हार्दिक की चोट ज़्यादा गंभीर नहीं है. हार्दिक को मैच के दौरान जब चोट लगी थी तब काफी दर्द में देखा गया था वो पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे उन्हें पकड़कर मैदान के बाहर ले जाया गया था. मैच के बाद कोच ग्राहम रिड ने कहा था कि हार्दिक की चोट वैसी नहीं है जैसी की दिखने में लग रही थी लेकिन अब साफ़ हो चूका है कि उनकी चोट वैसी ही थी जैसी दिख रही थी. अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि भारतीय टीम कोई विकल्प मांग सकती है या फिर हार्दिक के साथ ही आगे बढ़ेगी। हार्दिक ने अबतक बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.
नीदरलैंड ने न्यूज़ीलैण्ड को धोया
वहीँ आज विश्व कप में आज दो दमदार मैच खेले जाएंगे। जापान और कोरिया की टीम का मुकाबला करो या मरो वाला होगा, वहीं रात के मैच में यूरोप की दो ताकतवर टीमें आपस में भिड़ेंगी। बेल्जियम और जर्मनी के बीच होने वाले इस मैच में क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की जद्दोजेहद होगी। वहीँ कल खेले गए मैच में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का मैच 3-3 से बराबरी पर ख़त्म हुआ था, फ्रांस ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था, वहीँ नीदरलैंड ने न्यूज़ीलैण्ड को 4-0 से धुना था जबकि मलेशिया ने चिली को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की थी.
यह है पूल पोजीशन
कल के मैचों के बाद पूल A में अर्जेंटीना टॉप पर है जबकि बराबर पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. पूल B में अभी टीमों ने सिर्फ एक एक मैच खेला है, यहाँ पर बेल्जियम टॉप पर है और जर्मनी दूसरे नंबर पर. पूल C में नीदरलैंड अपने पहले दोनों मैच जीतकर क्वार्टरफाइनलमें पहुँच चुकी है जबकि दूसरी टीम के लिए मलेशिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच लड़ाई है. पूल D की बात करें तो इंग्लैंड और इंडिया के चार चार पॉइंट हैं लेकिन गोल औसत के हिसाब से इंग्लैंड पहले नंबर पर है.