नई दिल्ली। दो पहिया वाहनों में तहलका मचाने के लिए जल्द ही हीरो कंपनी अपनी नई बाइक खूबियों के साथ लांच करने की तैयारी है। हीरो की ये नई बाइक पल्सर और अपाचे को टक्कर देने की तैयारी में है।
160cc में Hero Xtreme 160R को जल्द बाजार में पेश किया जाएगा। इस मॉडल को पिछले साल अक्टूबर में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखाया गया था। लेकिन अब Hero Xtreme 160R के प्रोडक्शन के लिए तैयार टेस्ट म्यूल्स सामने आ रहे हैं। अपडेटेड बाइक इस साल के अंत में बाजार में होगी। हालांकि इसको दीपावली के समय बाजार में उतारने की योजना है। हीरो Xtreme 160R में जरूरी बदला किए हैं।
New-Generation Hero Xtreme 160R को कुछ नए कलर विकल्पों के साथ अपडेट किया है। फिलहाल इसके डिजाइन में बड़े बदलाव किए जाने की जानकारी भी है। इस बाइक का प्रोफाइल पहले से स्पोर्टी है। कुछ प्रीमियम हार्डवेयर और नए फीचर Xtreme 160R की खासियत बन सकते हैं।
ये है बाइक की खासियत
Hero Xtreme 160R में ऑल-एलईडी लाइटिंग और एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ एक इनवर्टेड एलसीडी कंसोल मिल सकता है। इसमें 5 ब्राइटनेस लेवल हैं। जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं। एलसीडी पैनल गियर पोजीशन इंडिकेटर मिल सकते हैं। New-Generation Xtreme 160R को अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है।
नई जनरेशन Xtreme 160R कुछ नए कनेक्टिविटी फीचर से लैस हो सकती है। फिलहाल, बाइक के साथ दिए जाने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स में लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट, टॉपल अलर्ट, टो अवे अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर और ट्रिप एनालिसिस शामिल हैं।
Hero Xtreme 160R का दाम
न्यू-जेनरेशन Xtreme 160R का दाम अन्य बाइकों से कुछ अधिक होने की संभावना है। मौजूदा समय में इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू होकर 1.3 लाख रुपये तक बताई जा रही है। बाजार में कंपनी के कुल 4 वेरिएंट ऑफर हैं। इसकी तुलना में पल्सर N160 जिसे हाल में USD फोर्क्स के साथ अपडेट किया था, कि एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है। जबकि TVS Apache 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये से लेकर 1.23 लाख रुपये तक है।