बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से पिछड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया को आज एक और बड़ा झटका लगा है. तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड अनफिट होने की वजह से पिछले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सके थे वो पूरे भारतीय दौरे से बाहर हो चुके हैं, इसके अलावा टीम के कप्तान निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं हालाँकि वो तीसरे टेस्ट से पहले वापस लौट आएंगे। बता दें की तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में होना है और खिलाडियों के पास आराम का और घूमने फिरने का लम्बा मौका है.
तीसरा टेस्ट खेलेंगे ग्रीन और स्टार्क
इस बीच पहले दो टेस्ट से दूर रहने वाले मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन की तीसरे टेस्ट में वापसी की पूरी उम्मीद बताई जा रही है। यह दोनों खिलाडी उंगली की गंभीर चोट से उबर रहे थे। कैमरून ग्रीन का दिल्ली टेस्ट में खेलना लगभग पक्का था लेकिन फिर पूरी तरह फिट न पाए जाने की वजह से उन्हें मौका नहीं दिया गया। कुछ ऐसी ही बात स्टार्क के न खेलने को लेकर कही गयी थी, हालाँकि उन्होंने अपनी उपलब्धता जताई थी.
कमिंस ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान
जहाँ तक कप्तान पेट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया वापसी की बात है तो जानकारी के मुताबिक उनके परिवार में कोई बीमार है और इसलिए वो थोड़े समय के लिए स्वदेश लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट ने कहा है इसे लेकर किसी तरह का कयास न लगाए है इससे खिलाडी की निजता प्रभावित होती है. कमिंस दूसरे टेस्ट में मिली हार से काफी निराश हैं. उनका मानना था टेस्ट में दो दिन तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी था लेकिन तीसरे दिन बहुत निराशाजनक बल्लेबाज़ी हुई जिसकी वजह से हार मिली।