depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Exclusive : बढ़ी टेस्टिंग, घट गए केस

मेरठ रीजनExclusive : बढ़ी टेस्टिंग, घट गए केस

Date:


Exclusive :  बढ़ी टेस्टिंग, घट गए केस

5 दिन में गिरा जिले में पॉजिटिविटी रेट
राहत के आसार, अंतिम हफ्ते में 3.67 हुई संक्रमण की दर

अमित बिश्‍नोई

मेरठ। दीवाली के दौरान कोरोना वायरस की बेकाबू रफ़्तार नवम्बर के अंतिम हफ़्ते में काबू होती दिखाई दे रही है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 दिनों में कोविड-19 इंफेक्शन रेट 3.67 प्रतिशत पर आ गया है। जबकि 11 से 17 नवम्बर के बीच यही रेट 6. 03 प्रतिशत था। कोविड-19 को लेकर जिले में जारी हाई अलर्ट के बावजूद लापरवाही की वजह से संक्रमण बढ़ने के बाद पड़ी शासन की फटकार का असर अब स्वास्थ्य विभाग पर दिखाई देने लगा है। यही वजह है कि दीवाली के बाद पॉजिटिव केसेज में अप्रत्याशित वृद्धि इस हफ्ते पटरी पर आती दिख रही है।

ये है आंकड़ों की जुबानी

22 से 26 नवंबर
कुल केस- 1032,
कुल टेस्टिंग-28104,
कुल दर 3.67 प्रतिशत

15 से 21 नवंबर
कुल केस- 1412,
कुल टेस्टिंग 5.34
कुल दर- 5.34 प्रतिशत

8 से 14 नवंबर
कुल केस- 918,
कुल टेस्टिंग-22066
कुल दर- 4.16 प्रतिशत

1 से 7 नवंबर
कुल केस- 890,
कुल टेस्टिंग- 33290
कुल दर-2.61 प्रतिशत

ये मिले केस
22 नवम्बर-247
23 नवम्बर- 182
24 नवम्बर-155
25 नवम्बर-260
26 नवम्बर-188

मिड नवम्बर रहा घातक

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति मिड नवम्बर में सबसे ज्यादा घातक रही। इस दौरान जिले में वायरस का संक्रमण 6.03 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ा था जिसके बाद शासन की भी नींद उड़ गई थी। लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक में मेरठ की बिगड़ी स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए पिछले दिनों स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव को खासतौर पर जिले का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था। वहीं पीजीआई और केजीएमयू के डॉक्टर्स की एक टीम भी मेरठ पहुंची थी. इस पीरियड यानी 11 से 17 नवम्बर के बीच 17620 लोगों की जांच में 1062 केसेज पॉजिटिव मिले थे.

पहली बार टेस्टिंग का आंकड़ा 6 हजार पार

शासन के तमाम निर्देशों के बावजूद जिले में टेस्टिंग को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। शासन की टीम के सामने किरकिरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डेली सैंपल टेस्टिंग की लिमिट भी बढ़ा दी है। 9 महीनों में पहली पर टेस्टिंग का आंकड़ा एक दिन में 6 हज़ार पार पहुंचा है। पिछले 5 दिनों की बात करें तो अभी तक सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट 6222 का 24 नवम्बर को रहा है. जबकि 22 नवम्बर को 4973, 23 नवम्बर को 5205, 25 नवम्बर को 5753, जबकि 26 नवंबर को 5951 लोगों की टेस्टिंग हुई। इस दौरान कुल 28104 लोगों की टेस्टिंग हुई।

जिले में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है।

डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ, मेरठ

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कोहली नहीं होंगे टी 20 विश्व कप टीम का हिस्सा!

व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर रह रहे विराट...

लम्बे चुनावी शेड्यूल पर मायावती ने उठाया सवाल

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लम्बे चुनावी...

अब Paytm में बड़ी छंटनी की खबर, 20 फीसदी कर्मचारियों की हो सकती है छुट्टी!

संकटग्रस्त कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) अपने कर्मचारियों...