नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोराना वायरस से मरने वालों की संख्या 1301 पहुंच गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 39,980 तक बढ़ गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में COVID-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 39,980 हो गई है, जिसमें से 28,046 सक्रिय मामले हैं और 10,633 ठीक हो चुके हैं जिन्हें छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 लोगों की मौत हुई है और 2644 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही साथ मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1301 हो गया है।
आपको बता दें, भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की जा रही आरटी-पीसीआर जांच की संख्या शनिवार को दस लाख का आंकड़ा पार कर गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम तक 10,40,000 जांच की जा चुकी हैं।