depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Chetan ने दिया इस्तीफ़ा, लेकिन ये समस्या का हल नहीं

फीचर्डChetan ने दिया इस्तीफ़ा, लेकिन ये समस्या का हल नहीं

Date:

अमित बिश्‍नोई

एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर्स चेतन शर्मा ने जिस तरह के खुलासे किये थे उससे यह तो साफ़ हो गया था कि अब उनकी कुर्सी किसी भी समय जा सकती है और हुआ भी वैसा ही, चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफ़ा बोर्ड को सौंप दिया है और उसे फ़ौरन स्वीकार भी कर लिया गया है. चेतन शर्मा ने इस स्टिंग ऑपरेशन में बोर्ड को लेकर, खिलाडियों को लेकर ऐसे खुलासे किये थे जो बड़े गंभीर थे. चेतन शर्मा को इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया या फिर उन्होंने खुद दिया है, इसपर अभी कुछ सामने नहीं आया है. वैसे ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि बोर्ड ने चेतन शर्मा को सफाई का मौका दिया था लेकिन चेतन शर्मा ने उसे स्वीकारा नहीं और इस्तीफ़ा देना बेहतर समझा।

निकले बड़े सवाल

वैसे चेतन शर्मा ने नियमों का उल्लंघन तो किया ही था, इसमें कोई दो राय नहीं थीं लेकिन जो बातें उनके इस स्टिंग ऑपरेशन में से निकल आयी वो बड़ी चिंता का विषय है. फिर वो चाहे खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर हों, सेलेक्शन को लेकर हों, कप्तानी को लेकर हों या अधिकारीयों और खिलाडियों के बीच ईगो को लेकर हों. इस स्टिंग में जितने बड़े खिलाडी, उतने ही बड़े सवाल उठाये गए.

आरोप तो गंभीर हैं

चेतन शर्मा का इस्तीफ़ा हो गया, अब कोई दूसरा उनकी जगह पर आ जायेगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि चेतन शर्मा ने जिस तरह के खुलासे किये हैं क्या बोर्ड उनकी जांच करवाएगा। विशेषकर अनफिट और फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने की बात को लेकर। माना कि चेतन शर्मा ने इसका कोई सबूत नहीं दिया है लेकिन इसके सबूत होते भी नहीं हैं, यह अंदरूनी बातें अंदर के लोग जानते हैं और चेतन शर्मा अंदर के ही व्यक्ति थे. क्योंकि यह आरोप बहुत ही गंभीर है और जांच के योग्य भी है, अगर कहीं भी इस तरह की शुरुआत हुई है तो उसे रोका जा सकता है.

इस्तीफ़ा हल नहीं

बुमराह को लेकर बोर्ड की फजीहत हो ही चुकी है. सबको मालूम है कि अनफिट होने के बावजूद बुमराह को खिलाने की कोशिश की गयी जिसमें कहीं न कहीं बुमराह भी दोषी है क्योंकि एक खिलाडी को अपनी फिटनेस के बारे में सबसे ज़्यादा पता होता है. इसका खामियाज़ा भी उन्हें भुगतना पड़ा और एक लम्बे समय से वो क्रिकेट से बाहर हैं. अनजाने में ही सही, भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के कुछ दबे हुए सच सामने तो आये. चेतन शर्मा का इस्तीफ़ा देना या उन्हें इस्तीफे के लिए मजबूर करना चिंता का विषय नहीं है. चेतन की जगह कोई और यस मैन चीफ सेलेक्टर बन जायेगा, चिंता की बात वो हैं जो स्टिंग में चेतन शर्मा ने बताई हैं. अगर उनकी बातों में सच्चाई है तो मामला सिर्फ इस्तीफे भर से नहीं सुधरने वाला।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related