इंटरनेट पर दिये जा रहे ऑनलाइन कोरोना वैक्सीन बुकिंग के फर्जी ऑफर
उत्तराखंड के औषधी विभाग ने लोगों से झांसे में न आने की अपील की
सुनील शर्मा
न्यूज डेस्क। जैसा की आपकी प्रिय वेबसाइट बिजनेस बाइट्स ने 24 दिसंबर को प्रकाशित आर्टिकल ”टीका लगवायें पर अकाउंट खाली होने से भी बचायें“ के माध्यम से आपको पहले ही सचेत किया था कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के नाम पर ऑनलाइन कोरोना वैक्सीन बुकिंग के फर्जी ऑफर दिये जायेंगे और आपको ठग कर आपकी गाढ़ी कमाई को लूटने का प्रयास किया जायेगा। हमारा पूर्वानुमान सही निकला और आज अनगिनत फर्जी वेबसाइट हैं जो कोरोना वैक्सीन लगवाने का दावा करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूल रही हैं। कोरोना के टीके के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी या फर्जीवाड़े की शिकायतें भी देश के विभिन्न राज्यों से आनी शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड के औषधि विभाग ने भी लोगों को इन फर्जी वेबसाइट्स से आगाह करते हुए किसी के झांसे में न आने की सलाह दी है।
ये भी पढ़े : बिजनेस बाइट्स स्पेशल – टीका लगवाएं पर अकाउंट खाली होने से भी बचाएं
देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है। लेकिन वैक्सीन को मान्यता मिलने से पहले ही ऑनलाइन ठगों ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया था। इन शातिरों ने फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये ऑनलाइन बुकिंग का झांसा देकर उनसे रूपये ऐंठना शुरू कर दिया था। देश भर से कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी करने के मामने सामने आ रहे है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिये बनाये गये कोविन ऐप का फर्जी संस्करण डाउनलोड करने से बचने की सलाह दे चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से फर्जी कोविन ऐप डाउनलोड न करने और उस पर अपनी सूचनाएं दर्ज न करने की अपील की थी।
लोगों को वैक्सीनेशन के नाम पर ठगे जाने से बचाने के लिये उत्तराखंड के औषधि विभाग ने लोगों से जागरूकता बरतने की अपील की है। राज्य औषधि नियंत्रक ताजबर जग्गी के अनुसार भारत में कोरोना वैक्सीन के नाम पर फर्जी ऑनलाइन बुकिंग किये जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। डार्कनेट वेबसाइट लोगों को बुकिंग का ऑफर देकर ठग रही हैं। ताजबर जग्गी ने लोगों से ऑनलाइन और ऑफ लाइन दी जा रही वैक्सीन की बुकिंग के ऑफर से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर कोविन पोर्टल बनाया गया है, जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही टीकाकरण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे निर्देशों का ही पालन करें और टीके की बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़े का शिकार होने से बचें।