BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर ट्रक से बरामद किया 2.78 करोड़ रुपए का सोना

इंटरनेशनलBSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर ट्रक से बरामद किया 2.78 करोड़ रुपए...

Date:

नई दिल्ली। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्कर को चालीस सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया है। सोने की कीमत 2.78 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमा के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बंगाल सीमा के ICP पेट्रापोल, 145 वीं वाहिनी जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ट्रक चालक तस्कर को 4667 ग्राम सोने के 40 बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया। जब्त सोने की कुल कीमत 2,78 लाख रुपए है।

जानकारी के मुताबिक BSF को सूचना मिली थी कि एक ट्रक चालक तस्कर ICP पेट्रापोल के रास्ते बांग्लादेश से सोने की तस्करी करने वाला है। बीएसएफ अधिकारियों के निर्देशानुसार जवानों की सर्चिंग टीम गठित हुई। थोड़े समय बाद बांग्लादेशी से संदिग्ध ट्रक ने आईसीपी पेट्रापोल के रास्ते भारत में प्रवेश किया। बीएसएफ की तलाशी टीम ने ट्रक को तलाशी के लिए रोका।

ट्रक में बांग्लादेश से भारत मछलियां लाई जा रही थी। जवानों ने पूरे ट्रक की अच्छे से तलाशी ली। तलाशी के दौरान मछली के बॉक्स के पैंदे से 40 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने ट्रक चालक को सोने के साथ दबोच लिया। उसको पूछताछ के लिए बीएसएफ कैंप ले जाया गया। पकड़े गए तस्कर की पहचान सुशंकर दास, जिला सतखिरा, बांग्लादेश के रूप में हुई।

पूछताछ में ट्रक चालक तस्कर ने खुलासा किया कि वह 15 साल से ट्रक चलाता आ रहा है। आज ट्रक के मालिक सफीकुल इस्लाम, निवासी सतखिरा ने रॉयस इंटरनेशनल, सतखिरा से ट्रक में मछलियां लोड की थीं। इसके बाद ये मछलियां भारत में आकर बाबा इंटरनेशनल, कोलकाता में सौंपनी थी। लेकिन आईसीपी पेट्रापोल में बीएसएफ टीम ने तलाशी के दौरान उसे सोने के बिस्कुटों सहित दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर को सोने के बिस्कुटों व ट्रक सहित कस्टम को सौंप दिया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

संन्यास दीक्षा लेने वालों से बड़ा त्याग उनके माता-पिता का : मोहन भागवत

हरिद्वार। पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव में...

आनलाइन गेमिंग में जीती धनराशि पर एक अप्रैल 2023 से लगेगा इनकम टैक्स

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग का शौक रखने वाले लोगों...

विराट पर ABD के खुलासों से क्रिकेट फैंस हैरान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लम्बे अरसे तक विराट कोहली...

पीएम पद के ओ पी राजभर ने मायावती का नाम उछाला

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान...