नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस दानव का रूप धरता जा रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर भारत में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 1,31,968 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की तादाद 1,30,60,542 हो गई है.
देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 780 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते जान भी गंवाई है, जिसके बाद कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है. इस रोग से अब तक 1,19,13,292 लोग ठीक भी हो चुके हैं, और इस वक्त देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 9,79,608 है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,40,41,584 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 13,64,205 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी.