नई दिल्ली। अप्रैल महीना कल से शुरू हो रहा है। अप्रैल में छुट्टियां भी होंगी। अप्रैल के शुरूआती दिनों में अपने बैंक के काम निपटा लें। बता दें कि अप्रैल माह में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक से कोई काम होता है तो समय से निपटा लेने की सलाह दी जाती है। अगर चाहें तो इनके लिए वीकेंड प्लानिंग कर सकते हैं।
अप्रैल में 7 तारीख 8 और 9 को त्योहार और वीकेंड के चलते छुट्टियां पड़ रही हैं। 7 तारीख को गुड फ्राइडे पड़ रहा है। इस दिन देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार और फिर 9 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है। जिससे सीधे तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी। बैंकिंग रेगुलेटर के नियमों के मुताबिक, देश में बैंक महीने के दूसरे और शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है। वहीं पहले और तीसरे शनिवार को काम होता है, हर रविवार को बैंक बंद रहते ही हैं।
बैंकिंग रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश में बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस साल अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ेंगी। इसमें त्योहार, जयंती और सप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं। महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फित्र सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुल सात दिनों की वीकेंड की छुट्टियां भी हैं।
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट (bank holidays in April 2023)
- 1 अप्रैल (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं.
- 2 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड की छुट्टी
- 4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
- 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना)
- 8 अप्रैल (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
- 14 अप्रैल (शुक्रवार)- डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू
- 15 अप्रैल (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष
- 16 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
- 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
- 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमा विदा
- 22 अप्रैल (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
- 23 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड
- 30 अप्रैल (रविवार)- वीकेंड