depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मुलायम के बाद अखिलेश भी लगवाएंगे कोरोना रोधी टीका

फीचर्डमुलायम के बाद अखिलेश भी लगवाएंगे कोरोना रोधी टीका

Date:


मुलायम के बाद अखिलेश भी लगवाएंगे कोरोना रोधी टीका

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कोरोना टीकाकरण के बाद पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने भी टीका लगवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम भी “भारत सरकार” का टीका लगवाएंगे।

अखिलेश का यह यू टर्न भारत सरकार द्वारा 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को मुफ्त टीकाकरण के ऐलान के बाद आया है.सपा सुप्रीमो ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि हम भी टीका लगवाएं. ट्विटर के जरिए अपनी राय रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा कर दी कि वो टीके लगवाएगी. उन्होंने कहा कि हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे.

इससे पहले अखिलेश यादव ने ऐलान किया था हम मैं बीजेपी का टीका नहीं लगाउंगा. केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेश अभियान के आगाज के जवाब में उन्होंने यह बात कही थी. जनवरी के पहले हफ्ते में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था की जब अपनी सरकार आयेगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी. हम भाजपा का टीका नहीं लगवा सकते हैं”.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

तेल को तरस सकती है दुनिया

ईरान-इजरायल संघर्ष पर विश्लेषकों का कहना है कि अगर...

मालद्वीव में माइज़्ज़ु की पार्टी को मिला दो तिहाई बहुमत, भारत के लिए झटका

मालदीव में हुए चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की...

आखिर क्यूं बोल रही जनता, राम जी करें मेरठ से हार जाएं नकली राम

पारुल सिंघलआगामी 26 अप्रैल को मेरठ में आम लोकसभा...

क्या धोनी भी टीम इंडिया में वापसी करेंगे?

ऐसा लगता है कि आईपीएल का प्रदर्शन भारतीय टीम...