शारजाह में 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आसानी से 6 विकेट से हराकर पहली बार टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने पडोसी देश को मात दी. शारजाह में खेले गए 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर हो गए, जिसे अफ़ग़ानिस्तान ने 17.5 ओवर चार विकेट खोकर आसानी से पूरा कर लिया। पाकिस्तान टीम के ज़्यादातर सीनियर खिलाडियों को इस श्रंखला में आराम दिया गया है और पाकिस्तान सुपर लीग 8 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मौका दिया गया लेकिन शादाब की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय मैच का प्रेशर ये खिलाड़ी बर्दाश्त नहीं कर सके जिसकी वजह से पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान के हाथों पहली टी 20 हार का सामना करना पड़ा.
नर्वस दिखे पाकिस्तान के नए बल्लेबाज़
पाकिस्तान की तरफ इमाद वसीम 18, सईम अयूब 17, तैयब ताहिर 16 और कप्तान शादाब खान 12 रन दहाई में पहुँचने वाले बल्लेबाज़ रहे. अफगानिस्तान की ओर से फजलुल हक फारूकी, मुजीबुर रहमान और मुहम्मद नबी ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि राशिद खान, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजाई ने 1-1 विकेट लिया. इस मैच से पाकिस्तान की तरफ से सईम अयूब, तैय्यब ताहिर, ज़मान खान और एहसानुल्लाह ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया। अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत भी ख़राब ही रही, उसके भी चार विकेट 45 पर रनों पर आउट हो चुके थे, मगर उसके बाद अनुभवी मोहम्मद नबी 38 और नबीउल्लाह जादरान 17 ने नाबाद पारियां खेलकर टीम को आसानी से जीत के दरवाज़े तक पहुंचा दिया।
पाकिस्तान को काबुल में खेलने की दावत
मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान शादाब खान ने कहा कि डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में थोड़ी घबराहट जरूर थी, लेकिन इन खिलाड़ियों में प्रतिभा है। शादाब खान ने कहा कि उन्हें वापसी की उम्मीद है। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि वह हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ जीत के करीब पहुंचे और हारे लेकिन इस बार उन्हें जीत मिली. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास 120 रन होते तो हमारे लिए जीतना मुश्किल होता. राशिद ने पाकिस्तान टीम को काबुल में खेलने की दावत भी दी.