नई दिल्लीःकोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए देश को तीन मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। आजादपुर सब्जी मंडी से संबंधित 11 व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें, इस समय आजादापुर सब्जी मंडी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
उत्तरी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट दीपक शिंदे ने बताया है कि दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों को कोरोनो पॉजिटिव पाया गया है। हम इन मामलों के संपर्कों का पता लगा रहे हैं कि वे कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। ये सभी केस सीधे मंडी से नहीं जुड़े हैं।
बता दें, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,314 हो गई। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन इस वायरस से किसी की मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब तक कुल 54 लोगों को मौत हो चुकी है। इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले 29 लोगों की आयु 60 साल या उससे अधिक थी, जबकि 15 लोगों की उम्र 50 से 59 साल के बीच और 10 मृतकों की आयु 50 साल से कम थी।