2001 में आयी फिल्म ग़दर ने खूब ग़दर काटी थी, लोगों को आज भी पाकिस्तान जाकर तारा सिंह यानि सनी पा जी का हैंड पंप उखाड़ना आज भी याद है. यह सीन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक पहचान बना हुआ है, अब जबकि फिल्म ग़दर 2 बन रही है लोग जानना चाहते हैं कि इस बार सनी देओल ने क्या उखाड़ा है. तो बता दें कि ग़दर 2 में तारा सिंह ने हैंड पंप की जगह कुछ और उखाड़ा है जो यकीनन लोगों को पसंद आएगा.
सनी और अमीषा की जोड़ी 21 साल बाद रिपीट
फिल्म में 2001 वाली जोड़ी ही रिपीट हुई है, मतलब सनी देओल और अमीषा पटेल एकबार फिर साथ नज़र आएंगे। इस बीच फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ चूका है जिसमें तारा सिंह की भूमिका में सनी देओल अपने पुराने अंदाज़ में ही दिखाई दे रहे है. उनका लुक देखकर लोगों में जिज्ञासा भी बढ़ गयी है और उन्हें इंतज़ार है कि तारा सिंह हैंड पंप ही उखाड़ेंगे या फिर कुछ और. हालाँकि फिल्म के ट्रेलर में कई गज़ब के लुक में सनी देओल नज़र आ रहे हैं लेकिन फर्स्ट लुक में उनका अंदाज़ पंप उखाड़ने जैसा है, जी हाँ इस फर्स्ट लुक में वो रथ का एक पहिया हाथ में उठा रखा है जो कि एक एक्शन सीन का हिस्सा है. सनी एक रथ या तांगे जैसी किसी गाडी का पहिया निकालकर विरोधियों पर टूट पड़ते हैं.
तारा सिंह का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर तारा सिंह का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है. ग़दर 2 एक प्रेम कथा में सनी देओल के प्रशंसक उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि तारा सिंह इस बार पाकिस्तान अपने बेटे की खोज में जाते हैं जो अब जवान हो चूका है. फिल्म गदर साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हिंदुस्तानी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉक् बस्टर फिल्मों उसका शुमार आज भी होता है, सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस फिल्म ने झण्डे गाड़े थे.