‘असुर 2- राइज ऑफ द डार्क साइड’ ओटीटी वेब सीरीज में शामिल है, जिसके 1 पार्ट के बाद 2 पार्ट का लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । आपको बता दे कि इसका पहला सीजन 2020 में आया था और जबकि दूसरे सीजन को आने में पूरे तीन साल लगे। हालांकि इसका ओटीटी प्लेटफार्म बदल गया है , पहला सीजन जहां वूट पर रिलीज किया गया था, वहीं दूसरे सीजन को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया है , ये वेब सीरीज क्राइम और सस्पेंस से भरी हुए है , जो जनता को बहुत पसंद आ रही है।
सीजन 2 कि कहानी
‘असुर 2’ की कहानी वही से शुरू होती है यहां से सीजन 1 कि कहानी को ख़त्म किया गया था । अभी भी मास्क के पीछे चेहरा छिपाये एक प्रेत खुले आम घूम रहा है । शो में बरुण सोबती फोरेंसिक एक्सपर्ट के किरदार में हैं। उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया है जिसकी वजह से उनका और उनकी पत्नी का रिश्ता टूट सा गया है अतीत है जो निखिल का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सीबीआई ऑफिसर का रोल निभा रहे अरशद वारसी ने अतीत की यादो से पीछा छुड़ाने के लिए आध्यात्म का सहारा ले लिया है। तो वहीं सीबीआई अभी भी असुर के पीछे लगी है, क्योंकि वो एक बार फिर अपने शिकार कि तरफ निकल चूका है। निखिल अपने तरीको केस को सुलझाने में लगा हुआ है, तो वहीं धनंजय भी अब नियमों की जंजीर में खुद को बंधे नहीं रखना चाहता है जिसमे नैना उसका साथ देती है। इसके अभी तक 2 ही एपिसोड रिलीज़ हुए है। बाकी के छह एपिसोड्स रोज एक एक करके रिलीज किये जाएंगे।
असुर कि कामियाबी के पीछे अगर किसी का हाथ है तो वो है इसके कलाकारों का जिन्होंने अपने अभिनय से कहानी में एक अलग ही जोश भर दिया है। बरुण सोबती ने अपने किरदार में ऐसा अभिनय किया है जो लोगो के दिल को छू गया है , एक टूटे हुए पिता, एक टूटा हुआ पिता होने के बाद भी असुर से लड़ने में जुटे इंसान के रूप में बरुण ने जो अभिनय किया है न वो लोगो को बहुत पसंद आया है। और कहीं न कही ये भी एक सफलता है कारण है ।