बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री राखी सावंत की आदिल खान के साथ शादी विवादित हो गयी है, राखी जहाँ इस शादी को असली बता रहीं हैं वहीँ उनके प्रेमी आदिल इस शादी से इंकार कर रहे हैं हालाँकि सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के कई फोटो और वीडियो वायरल हैं. इस शादी को लेकर एक अजीब तमाशा चल रहा है, राखी सावंत मीडिया के सामने रो रो कर अपना दुखड़ा बयान कर रही हैं वहीँ आदिल खान कभी इंकार तो कभी इकरार करते हुए नज़र आ रहे हैं, मीडिया की ख़बरों के अनुसार आदिल अगले दस दिनों में एक प्रेस कांफ्रेंस करके सारे मामले को सपष्ट करेंगे।
लव मरीज बन जाएगी लव जिहाद
वहीँ राखी सावंत का खाना है कि इन दस दिनों में क्या उनकी खोई हुई इज़्ज़त वापस आएगी। वो मीडिया वालों को भी लताड़ती हैं कि वो उनसे शादी के सबूत मानता है, राखी सावंत ने कहा कि सारे सबूत मौजूद हैं, मीडिया को कोर्ट में जाकर शादी की असलियत के सबूत हासिल करना चाहिए। राखी सावंत का कहना है आदिल को शादी की बात माननी होगी वरना यह मामला लव मैरिज का यह मामला लव जिहाद बन जायेगा।
पता नहीं आदिल को किस बात का है डर
राखी सावंत ने कहा कि बिग बॉस से निकलने के बाद वो एक रात भी चैन से सो नहीं पाई हैं, उनकी माँ हॉस्पिटल में हैं. राखी का कहना है कि अदालत ने भी आदिल के साथ उसकी शादी की पुष्टि की है इसलिए आदिल शादी से इंकार नहीं कर सकता, उसे पत्नी के रूप में स्वीकारना ही होगा. राखी ने कहा वो अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही हैं. राखी ने कहा कि आदिल पता नहीं किस डर से शादी की बात से इंकार कर रहा है, क्या मैं एक हिन्दू लड़की हूँ इसलिए, क्या वो कुछ लोगों से डर रहा है. आदिल को सामने आकर सारी बात बतानी चाहिए।