अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. ये बात हम दावे के साथ कह रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से तहलका मचा रही हैं. अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे के साथ वे अक्सर कोजी फोटो पोस्ट करती हैं. दोनों की ये फोटोज लोगों के दिलों-दिमाग पर छा रही हैं.

आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray) और अलाना पांडे (Alanna Panday) दोनों के सोशल मीडिया हैंडल पर सिर्फ एक दूसरे की तस्वीरें ही देखने को मिल रही हैं, जो की काफी वायरल भी हो रही है.

अभी आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray) और अलाना पांडे (Alanna Panday) फिलहाल अमेरिका में हैं.

अलाना पांडे (Alanna Panday) के पोस्ट देख कर लगता है कि वे कई देशों की यात्रा कर रहे हैं.

अलाना पांडे (Alanna Panday) और आइवर मैक्क्रे (Ivor McCray) की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही. जिसमे वो दोनों लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं.

दोनों इससे पहले भी कई कोजी फोटोज पोस्ट कर चुके हैं.